मुबंई-हाईकोर्ट का फ़ैसला आने के बाद भी आम रोड रोक मंडप बाधा गया है बी एम सी को शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की मुबादेवी रोड आम जनता को आने नहीं दिया जा रहा यह रोड एक महीने पहले नया बनाया गया है पुरे नये रोड पर क़रीबन ३४० खड़े खोदकर मंडप बाधा है हमारे एसोसिएशन ने (सी वार्ड ) के सीनियर ओफीसर से मील कर शिकायत की साथ में हाईकोर्ट के फ़ैसले की ज्ञेरोकस कोपी दी पर ओफीसर ने मंडप बाँधने वालों के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं कि गई सी वाडॅ के ओफीसर को नये रोड पर खड़े खोदकर मंडप हटा कर क़ानूनी कार्रवाई करनी चाहिये थी पर मंडप बाँधने वाले और सी वाडॅ ओफीसर की मिली भगत होने की वजय से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है हाईकोर्ट १३-३-२०१५ को फ़ैसला देता है कि आज के बाद आम रोड पर मंडप नहीं बाँधने नहीं दिये जायेंगे पर सी वाडॅ के ओफीसर हाईकोर्ट का फ़ैसला मानने को तैयार नहीं है मंडप बाँध कर आम जनता को आने जाने को रोक दिया है बार बार शिकायत करने के बाद भी कोई नहीं हो रही है