कार्यकर्ता भाजपा की विचारधारा घर घर में ले जाइये : विनोद अग्रवाल

0
16

गोंदिया : पिछले ४ साल में भाजपा प्रणीत राजग सरकार ने अनेक प्रकार के विविध जनकल्याणकारी कार्य किये है. भाजपा के कार्यो की उचाई कांग्रेस के कार्यो से बहोत ज्यादा है और पारदर्शक भी है. सर्वसमाज के लोगो को योजनाए पहुंचाई गई है. जिले में भी अनेक विकासकार्य शुरू है. जिसके लिए राज्य की भाजपा सरकार ने बहोत मदत जिले को की है. मुख्यमंत्री फडणवीस इन्होने जिले में सिंचन, रास्ता, पानी व्यवस्था, सरकारी योजना, और सरकारी ईमारत के बांधकाम के लिए निधि मंजूर कर दिया है. लेकिन सरकार ने मंजूर किये हुए निधि को मैंने ही मंजूर करवाया है ऐसा संभ्रम यहाँ के जनप्रतिनिधि जनता में भ्रम निर्माण करने का कार्य कर रहे है. गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में जो भी विकास कार्य चल रहे है. वह सब मेरे ही प्रयासों से हो रहे है यह बताते हुए यहाँ के लोकप्रतिनिधि जरा भी नहीं कतराते। लेकिन जब उन्हें पूछा जाता है की ऐसे कार्य कांग्रेस सरकार के वक्त क्यों नहीं हुए तो वह कन्नी काट लेते है. इसलिए ऐसे लोगो से दूर हो कर भाजपा द्वारा शुरू की गई योजनाओ को जनता तक पहुंचने का काम करे, साथ में भाजपा की विचारधाराको घर घर में ले जाने का आवाहन विनोद अग्रवाल जी ने किया.

ग्राम बिर्सी (दा.) में कार्यकर्ता प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. दरम्यान विनोद अग्रवाल मार्गदर्शन पर बोल रहे थे. कार्यक्रम में जिला महामंत्री भाऊराव उके एवं भाजपा के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे. प्रवेश करने वालो में रामाजी नेवारे, भैय्यालाल आंबाडारे, श्यामलाल शहारे, हरीचंद गुरूबेले, हगरूजी शहारे, फुलीचंद गुरूबेले, मदन आंबाडारे, इनेश शहारे, भोवनसिंग नेवारे, दुलीचंद गुरूबेले, गणेश शहारे, हिरालाल आंबाडारे, सेवकराम शहारे, रूपेंद्र शहारे, अनिल शहारे, संजय शहारे, आशिष शहारे, डॉ.गुरूबेले, दिलीप शहारे, अंकेश आंबाडारे, बिरजु नेवारे, रंजित गुरूबेले, विजय शहारे, सुरेश नेवारे, अजय शहारे, गुलाब पोचपोंगडे, लोकेश आंबाडारे, अजय गुरूबेले, सोमा शहारे, मिनाबाई भोयर, जयवंता पोचपोंगडे, अनंदा शहारे, सुलोचना शहारे, प्राची रामाजी नेवारे, गिता शहारे, शकुंतला शहारे, मंजु आंबाडारे, शारदा आंबाडारे, सयनबाई नेवारे, बसंता आंबडारे, कांताबाई शहारे, लिलाबाई शहारे, कमलाबाई शहारे, उर्मिला शहारे, भुमिताबाई शहारे, जयतुराबाई शहारे, अनिता शहारे, दुर्गा शहारे, सुशिला शहारे, बिरन गुरूबेले, प्रमिला गुरूबेले, छाया गुरूबेले, उमेश्वरी गुरूबेले आदिं का समावेश है.