छत्रपती शाहू महाराज जयंती सामाजिक न्याय दिवस के उपलक्ष में “हम जिंदा है” चर्चासत्र

0
47

गोंदिया,27 जून: छत्रपती शाहू महाराज इनके जयंती अवसर पर “सामाजिक न्याय दिवस” विचारमंथन चर्चासत्र कार्यक्रम संविधान मैत्री संघ एवम ओबीसी एससी एसटी मुस्लिम अल्पसन्ख्यांक संघटनो द्वारा संयुक्त रुप से स्थानिक विश्रामगृह में आयोजित किया गया। इस चर्चासत्र कार्यक्रम मे डॉक्टर पायल तडवी आत्महत्या प्रकरण, आरक्षण मुद्दा, EVM घोटाला, नयी राष्ट्रीय शिक्षा निति 2019, इन ज्वलंत विषयो पर चर्चा की गयी। तथा बहुजनो के हक अधिकारो के विरुद्ध तयार हो रही नीतियों का, षड्यंत्र के तहत आरक्षण की परिभाषा अलग ही पेश करने तथा जातीधर्म के नाम पर भावनाओ से खिलवाड करने की गलत नीतियों का धिक्कार किया गया। विचारवंतो ने अपनी बात को रखते हुये कहा की विभिन्न पार्टी संगठनों में बँटे समाज ने वर्तमान स्थिति को देखते हुये, हो रहे अन्याय के खिलाफ एकजुट होना बहुत जरूरी है। क्योंकि संविधान को न माननेवालो ने मेरिट के नाम पर, अन्धविश्वास फैलाकर, EVM की साज़िश कर लोगो को गुलाम बनाने की तयारी कर ली है। समय के साथ खुद में वैचारिक बदलाव लाकर अपने व्यक्तिगत आपसी मतभेद को बाजू मे रखकर सामाजिक परिवर्तन की लडाई लड़ने की आवश्यकता इस अवसर बतायी गयी। चल रहे “मेरिट बचाओ, राष्ट्र बचाओ” अभियान का इस अवसर पर पूरजोर विरोध किया गया तथा ओबीसी,एससी,एसटी,मुस्लिम अल्पसन्ख्यांक समाज से इसमे शामिल ना होने की अपील जारी की गयी।
कार्यक्रम की सुरुवात में छत्रपती शाहू महाराज इनके तैलचीत्र के समक्ष महिला मंडल अतिथियों के हस्ते दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर गोंदिया परिसर के ओबीसी,एससी,एसटी, मुस्लिम, अल्पसंख्यांक, फुले शाहू आंबेडकरी सामाजिक, शैक्षणिक,धार्मिक, राजनितीक संघटन के विचारवंत कार्यकर्ता पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित हुये। एसटी समाज से प्रतिनिधि के तौर पर डॉ.एन.डी.किरसान, मराठा सेवा संघ प्रतिनिधी क्रांती ब्राम्हणकर, ओबीसी संघर्ष कृती समिती जिलाध्यक्ष बबलू कटरे, एस.यू. वंजारी,ओबीसी सेवा संघ प्रदेश उपाध्यक्ष सावन कटरे, ऐड.वीरेन्द्र जायसवाल, राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ सहसचिव खेमेंद्र कटरे,ओबीसी संघर्ष कृती समिती एंव महात्मा फुले समता परिषद के पदाधिकारी राजेश नागरीकर, मनोज डोये, सी.पी. बिसेन, संतोष पटले, कैलाश भेलावे,बहुजन युवा मंच के अध्यक्ष सुनिल भोंगाडे, रवि भांडारकर, प्रेमेंद्र चौहान, शिशिर कटरे,पिछडा वर्ग के अध्यक्ष प्रेमलाल साठवणे, प्रमीला सिन्द्रामे, कमल हटवार, प्रमोद बघेले, कुंदा गाडकीने, पुरुषोत्तम मोदी, यादव समाज से नगरसेवक पंकज यादव, मुस्लिम समाज से हाजी अबरार भाई , अफजल शाह, हारून पठान, जुबैर खान, अकरम शेख़, नईंम खान, बंजारा समाज से प्रदीप राठौर, तथा शहर के गणमान्य वरिष्ठ डी.एस. मेश्राम, डॉ. मनोज राऊत, डॉ राजेन्द्र वैद्य, रमेश भोवते, अशोक कांबले, नरेंद्र मेश्राम, ए.सुखदेवे, निलेश देशभ्रतार, आर.भोयर, सरयू डहाट, यशवंत रामटेके, एस खोब्रागडे, पौर्णिमाताई नागदेवे, समता गणवीर, सुरेन्द्र खोब्रागडे, ऐडवोकेट रेखा मेश्राम, एड.एकता गणवीर, अनमोल भालेराव, छोटू बोरकर, विश्वजीत बागड़े, डी.डी. मेश्राम, शुभम कुमार, शुभम गजभिये, गौतमा चिचखेडे, भुमेश्वरि रामटेके, चाहत मेश्राम, सविता उके, हंसकला गणवीर, बबिता भालाधरे, आभा मेश्राम, पंचशीला पानतावने, परमानंद मेश्राम, ए. गणवीर, मनीष मेश्राम, अरुण चौहान, माधुरी पाटिल, पंचशीला मेश्राम, सागर शामकुवर, उषा बागड़े, संतोष डोंगरे, यशवंत तागड़े, एस.जनबंधू, प्रफुल डोंगरे, एच.रामटेके, अतुल खोब्रागडे, कृष्णकुमार कठाणे, राहुल डोंगरवार, आशीष मेश्राम, वैशाली कांबले, भारत गजभीये, मुकेश माने, राहुल रामटेके, एल खोब्रागडे, राज डहाट, पौर्णिमा जनबंधु, कृष्णा शामकुवर, शशिकान्त चौरे, विकास गेडाम, धर्मशीला शेन्ड़े, व अन्य विचारवंत उपस्थित हुये। कार्यक्रम का संचालन अवन्तीबाई लोधी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव नागपुरे, प्रस्तावना महेंद्र कठाणे, तथा संविधान मैत्री संघ के संयोजक अतुल सतदेवे ने उपस्थितो का आभार व्यक्त कीया। ओबीसी सेवा संघ, ओबीसी संघर्ष कृती समिती, युवा बहुजन मंच, शिक्षण संघर्ष समिति, संभाजी ब्रिगेड, नेशनल आदिवासी पिपल्स फेडरेशन, मुस्लिम मोर्चा, बामसेफ, एम्बस, दोनो सार्वजनिक जयंती उत्सव समिति, समता सैनिक दल, भारतिय बौद्ध महासभा, बसपा, भारिप के कार्यकर्ताओ के साथ सहयोग तथा अन्य साथी संघटनो के संयुक्त प्रयास से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।