एन.एस.यू.आयने सोपा वाहतूक नियंत्रण निरीक्षक को ज्ञापन

0
63

गोंदिया,01 जुलाईः- वर्तमान समय मे गोंदिया शहर के वाहतूक नियंत्रण विभाग द्वारा काफी सक्ती से वाहतूक नियमों का पालन करने हेतु मोहीम चलाई जा रही है।जो कि जनता के हित के लिए ही है,वाहतूक चालकोंने वाहतूक नियमों का पालन करना चाहिए इसमे कोई दो राय नही।परंतु वाहतूक नियंत्रण के कुछ कर्मचारी वाहतूक चालकों से कुछ इस तरह से बर्ताव करते है जैसे कि वो वाहतूक चालक आतंकवादी या देशद्रोही हो।इसमे वाहतूक नियंत्रण शाखा को सुधार की आवश्यकता उपर ध्यान देकर स्कुल,महाविद्यालय की प्रवेश प्रकिया पुरी होने तक वाहतुक नियमो मे शिथिलता दि जाय इस संबध का निवेदन एनएसयुआयने आज वाहतुक शाखा के निरिक्षक सिंग इन्हे सोपा है।निवेदन देते वक्त महाराष्ट्र प्रदेश एनएसयुआय के उपाध्यक्ष संदीप रहांगडाले, जिल्हा उपाध्यक्ष रोहन रंगारी,जिल्हा महासचिव सुमित महावत,कार्तिक भेलावे,अभिजीत रघुवंशी,चेरिष खांडेकर,अवि नागपुरे, रोहित वैद्य,विक्रम यादव,रवि गौतम,पंकज पंचभाई,अभिषेक वंजारी,साहिल जांभुड़कर,संदेश वंजारी एंव कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।
हाल ही में १२ वी कक्षा के परिणाम घोषित हुए है, भविष्य के शैक्षणिक प्रवेश के लिए छात्रों की भाग दौड़ चल रही है ।जहाँ एक और महाविद्यालयों के कठोर नियमावली और तो और समय की प्रतिबद्धता वहां दूसरी और शहर में वाहतूक नियंत्रण शाखा द्वारा शक्तिके नियम जिस मे छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया के भागदौड़ में काफी दिक्कतें जा रही है। यूनिवर्सिटीने प्रवेश प्रक्रियाओं की अंतिम तारीख, समय निर्धारित कर रखा है।प्रवेश प्रक्रिया में समय की कटिबद्धता तहसील कार्यालयों से कागजात तैयार करना और आखरी समय मे जब छात्र प्रवेशपत्र भरने जा रहा हो तब वो वाहतूक नियमों में फसकर समय रहते महाविद्यालय में नही पहुंच पात है। इस बात को ध्यान मे रखकर एनएसयुआने छात्रों की प्रवेशप्रक्रिया पूर्ण होते तक वाहतूक नियंत्रण शाखाने छात्रों के लिये नियम शिथिल कर सहयोग दे इस संबध का निवेदन दिया गया।