अदानी ग्रुप के प्लांट में हादसा,दम घुटने से पांच की मौत

0
17

न्युज एजंसी
इंदोर- मध्यप्रदेश के नीमच स्थीत अदानी विल्मार सोया प्लांट में गुरुवार दोपहर गैस रिसने से पांच ठेका श्रमिकों का दम घुट गया। सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। आक्रोशित भीड़ ने प्लांट का प्रबंधक समझकर तहसीलदार के साथ हाथापाई कर दी। घटना इफ्यूलेंट ट्रीटमेंट प्लांट में हुई।
रवि कैलाशचंद्र सोनी (24) इस प्लांट के वेस्ट मटेरियल टैंक का वॉल्व खोलने उतरा था, तभी विषैली गैस का रिसाव शुरू हो गया। रवि का दम घुटने लगा तो उसे बचाने युवराज सिंह (33), राजसिंह सोलंकी (30), दीपक यादव (28) व राजेंद्र सिंह (24) एक-एक कर टैंक में उतरे। गैस के प्रभाव में आने से वे भी बेहोश हो गए।
सिक्यूरिटी इंचार्ज ने सभी को टैंक से निकाला और अस्पताल पहुंचाया। पांचों की मौत से परिजन गुस्सा गए। उन्होंने अस्पताल में ही तहसीलदार गोपाल सोनी के साथ मारपीट कर दी। दरअसल वे सोनी को प्लांट प्रबंधक एके सिंह समझ बैठे थे। 50-50 हजार की सहायता| एसडीएम जगदीश मेहरा ने बताया श्रमिकों के परिजन को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
प्रशासन ने प्लांट प्रबंधक से लिखवा लिया है कि प्रबंधन श्रमिकों को मुआवजा देगा। प्रबंधक ने लिखा है कि- हर कर्मचारी को 15-15 लाख रु. व एक परिजन को नौकरी दी जाएगी।
फैक्टरी के वेस्ट मटेरियल टैंक की सफाई के दौरान उसमें डूबने से कर्मचारियों की मौत हुई। हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच करवाएंगे।
एके सिंह, प्रबंधक, अदानी सोया प्लांट नीमच