HSBC बैंक खातेदारों में अंबानी भाइयों, स्मिता ठाकरे, महिमा चौधरी के भी नाम

0
47

नई दिल्ली. स्विट्जरलैंड के एचएसबीसी बैंक में 1195 भारतीय लोगों के खातों का खुलासा हुआ है। इनके नाम 25420 करोड़ रुपए जमा हैं। यह जानकारी 2006-07 की है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने इन लोगों की सूची प्रकाशित की है। जिन नामों का खुलासा हुआ है, उनमें रिलायंस ग्रुप के मुकेश अंबानी और उनके भाई अनिल अंबानी भी शामिल हैं। जो अन्य नाम लिस्ट में शामिल हैं, उनमें बिजनेस टायकून नरेश गोयल, यशोवर्धन बिड़ला, राजन नंदा, अनूप मेहता और सौनक पारिख शामिल हैं। जिन नेताओं के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं, उनमें पूर्व कांग्रेस सांसद अनु टंडन, पूर्व केंद्रीय मंत्री परणीत कौर, कांग्रेस नेता नारायण राणे की पत्नी नीलम और बेटे नीलेश राणे, पूर्व कांग्रेस नेता वसंत साठे का परिवार, शिवसेना सुप्रीमो रहे स्वर्गीय बाल ठाकरे की बहू स्मिता ठाकरे अहम हैं।
साल 2011 में फ्रेंच अथॉरिटी की ओर से भारत सरकार को एचएसबीसी बैंक में 628 भारतीय खाताधारकों के नाम बताए गए थे, लेकिन नए खुलासे के मुताबिक, एचएसबीसी बैंक में 1,195 भारतीयों के बैंक अकाउंट हैं। इस नई लिस्ट में देश के बड़े उद्योगपतियों समेत कई राजनीतिक हस्तियां, हीरा व्यापारी और एनआरआई के नाम शामिल हैं।
इन प्रमुख बिजनेसमैन के नाम हैं सूची में

मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, आनंद चंद्र बर्मन, राजन नंदा, यशोवर्धन बिड़ला, चंद्रु लक्ष्मणदास रहेजा, दत्तराज सालगोकर, भद्रश्याम कोठारी, जेट एयरवेज के नरेश गोयल और श्रवण गुप्ता।
सूची में नेता और उनके परिजन और बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी

यूपीए सरकार में विदेश राज्यमंत्री रहीं परनीत कौर (पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह की पत्नी), पूर्व कांग्रेस सांसद अनु टंडन, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता नारायण राणे की पत्नी नीलम और पुत्र नीलेश राणे, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता वसंत साठे का परिवार। इसके अलावा शिवसेना के पूर्व सुप्रीमो दिवंगत बाल ठाकरे की पुत्रवधु स्मिता ठाकरे। कई हिट फिल्में दे चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी का नाम भी इस सूची में शामिल है।
सूची में ये हैं एनआरआई और पीआईओ

स्वराज पॉल, मनु छाबडि़या परिवार, राजेंद्र और विमल रूइया।
ये है कुछ खास लोगों की सूची
इंडियन एक्‍सप्रेस में छपा खातेदार का नाम खाते में जमा रकम (एक डॉलर=62 रुपए के हिसाब से ) कारोबार अखबार ने ली प्रतिक्रिया
मुकेश अंबानी 164.92 करोड़ रुपए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन अनाधिकृत अकाउंट नहीं है।
अनिल अंबानी 164.92 करोड़ रुपए रिलायंस टेलीकॉम के चेयरैन ऑफिस ने कहा, एचएसबीसी में कोई ओवरसीस अकाउंट नहीं
नरेश कुमार गोयल 116 करोड़ रुपए जेट एयरवेज के चेयरमैन प्रवक्ता ने कहा, गोयल एनआरआई हैं और दुनिया के किसी भी देश में अकाउंट रख सकते हैं।
बर्मन परिवार 77.5 करोड़ रुपए डाबर कंपनी संचालित करता है यह परिवार आनंद राज बर्मन ने कहा, 1999 से एनआरआई हूं और ब्रिटेन में भी टैक्स पेयर हूं।
अनुराग डालमिया 59.5 करोड़ रुपए डालमिया ब्रदर्स इनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
स्मिता ठाकरे
(दिवंगत बाल ठाकरे की बहू)
64 लाख रुपए फिल्म प्रोड्यूसर बेटेे की शादी में व्यस्त में हैं इसलिए प्रतिक्रिया नहीं दी।
परनीत कौर
(पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी)
रकम का खुलासा नहीं किया गया है। कांग्रेस नेता और यूपीए सरकार में मंत्री रह चुकी हैं। ‘मेरा किसी भी विदेशी बैंक में कोई अकाउंट नहीं है।’
राजन प्रसाद नंदा
(इनकी पत्नी रितु नंदा दिवंगत बॉलीवुड एक्टर राज कपूर की बेटी हैं।)
रकम का खुलासा नहीं एस्कॉर्ट ग्रुप के चेयरमैन ‘मुझे नौ महीने पहले नोटिस मिला था और टैक्स अधिकारियों को जवाब दे चुका हूं’
नीलम और नीलेश नारायण राणे रकम का खुलासा नहीं महाराष्ट्र के पूर्व सीएम नारायण राणे की पत्नी और बेटा। नीलेश खुद भी सांसद रह चुके हैं। नीलेश राणे का कहना है कि उन्हें ऐसे किसी भी खाते के बारे में जानकारी नहीं है।
यशोवर्धन बिड़ला रकम का खुलासा नहीं यश बिरला ग्रुप के चेयरमैन कंपनी के एक सीए का कहना है कि उन्होंने हर काम भारतीय कानून के हिसाब से ही किया है।
रितु (महिमा) चौधरी रकम का खुलासा नहीं लिस्ट में यह अकेली एक्ट्रेस और मॉडल हैं। महिमा ने कहा, ‘मैं नहीं जानती की ये मामला क्या है। कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती।’
मनुभाई छाबडि़या परिवार 874 करोड़ रुपए कई कंपनियों का मालिक है यह परिवार बेटी किरण वजीर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
महेश टीकमदास थारानी 251.7 करोड़ रुपए होम डेकोरेशन आयटम्स के व्यापारी प्रतिक्रिया पाप्त नहीं हो सकी।
अनु टंडन 35.8 करोड़ रुपए उन्नाव से कांग्रेस की सांसद रह चुकी हैं। ‘दिवंगत पति ने ये खाते खोले हों तो पता नहीं’
संदीप टंडन 166.1 करोड़ रुपए इंडिनयन रेवेन्यू सर्विस के पूर्व अधिकारी बाद में रिलायंस से जुड़े। 2010 में मौत हो चुकी है। पूर्व कांग्रेस सांसद अनु टंडन के पति थे।
श्रवण गुप्ता और शिल्पी गुप्ता 209.56 करोड़ रुपए रियल एस्टेट कंपनी ‘एम्मार’ के चेयरमैन। संपर्क किए जाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
कुमार वेणु रमन 18.97 करोड़ रुपए पूर्व आईआरएस अधिकारी जो बाद में एस्सार ग्रुप से जुड़े। ‘20 सालों से एनआरआई हूं, मेरे अधिकारी टैक्स अधिकारियों को जानकारी दे चुके हैं’
एस.एम. नंदा, सुरेश नंदा 14.2 करोड़ रुपए 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय नेवी चीफ थे एस.एम. नंदा। सुरेश नंदा पुत्र हैं। सुरेश नंदा ने कहा, ‘1987 से ही एनआरआई हूं और आईटी को सारी जानकारी दे चुका हूं।’
भद्रश्याम कोठारी परिवार। पत्नी नैना धीरूभाई अंबानी की पुत्री हैं। 195.6 करोड़ रुपए कोठारी ग्रुप के चेयरमैन। परिवार की ओर से कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हो सकी।
मो. हसीब शॉ 13.2 करोड़ रुपए कश्मीरी कार्पेट और पश्मीना शॉल्स के निर्यातक इनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हो सकी।
धरमवीर तनेजा 10.8 करोड़ रुपए रिटायर बैंकर परिवार ने कहा, ‘हम आरबीआई को विदेशी बैंक खाते की जानकारी दे चुके हैं’
अालोक भारतिया 8.37 करोड़ रुपए बड़े बिजनेसमैन प्रतिक्रिया नहीं दी।
विश्वनाथ गरोदिया 6.6 करोड़ रुपए मंगल स्टील्स के चेयरमैन ‘हम आईटी अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं।’
कुलदीप सिंह धींगरा, गुरबचन सिंह धींगरा 25.6 करोड़ रुपए बर्जर पेंट्स के मालिक। ‘आरबीआई और आईटी को जानकारी दे दी है और टैक्स सर्च चल रही है। ’