संघ में हो सकते हैं तीन के बजाए पांच सह-सरकार्यवाह

0
23

नागपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की यहां शुक्रवार से शुरू होने जा रही तीन दिवसीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में कुछ नई नियुक्तियां हो सकती हैं। बैठक में सह सरकार्यवाह के तीन के बजाए पांच पद करने पर विचार हो सकता है। सरकार्यवाह का दायित्व दत्तात्रेय होसबोले को सौंपा जा सकता है। सरकार्यवाह पद से हटने के बाद भैयाजी जोशी को अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
अभी दत्तात्रेय होसबोले, सुरेश सोनी और डॉ. कृष्णगोपाल सह सरकार्यवाह की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। जिन नए नामों पर विचार हो सकता है उनमें जम्मू-कश्मीर मामलों के प्रभारी एवं अखिल भारतीय सह सम्पर्क प्रमुख अरुण कुमार और प्रचार प्रसार प्रमुख डॉ. मनमोहन वैद्य के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं।
संघ में सरसंघचालक के बाद नंबर दो का पद माने जाने वाले सरकार्यवाह का दायित्व दत्तात्रेय होसबोले (60) को सौंपा जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, मौजूदा सरकार्यवाह सुरेश जोशी (भैयाजी जोशी) (68) खुद यह जिम्मेदारी नए व अपेक्षाकृत युवा कंधों पर डालना चाहते हैं। उनका मानना है कि देश भर में सांगठनिक प्रवास की दृष्टि से अब किसी युवा को यह दायित्व संभालना चाहिए। इसके मद्देनजर प्रतिनिधि सभा में दत्तात्रेय को प्रमोट किए जाने के प्रबल आसार बन रहे हैं। भैयाजी खुद हटकर इसी सोच को प्रतिनिधि सभा में अमली जामा पहनाना चाहते हैं।
हालांकि सरसंघचालक डॉ. मोहनराव मधुकर भागवत और प्रतिनिधि सभा के अधिकांश सदस्य भैयाजी के ही पक्ष में बताए जाते हैं। लेकिन सरकार्यवाह पद के लिए भैय्याजी की पहली पसंद होसबोले हैं। उल्लेखनीय है कि संघ की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था प्रतिनिधि सभा की बैठक हर वर्ष होली के बाद होती है, लेकिन हर तीसरे वर्ष नागपुर मुख्यालय में होने वाली बैठक का महत्व ज्यादा है। नागपुर की बैठक में पदाधिकारियों के चुनाव कराए जाते हैं। प्रतिनिधि सभा की पिछली बैठक बंगलुरु में हुई थी।