जिला परिषद – पंचायत समिती चुनाव को लेकर राष्ट्रवादी काॅंग्रेस पक्ष की बैठक संपन्न

0
636

गोंदिया,21 नवबंरः- जिला राष्ट्रवादी काॅंग्रेस पार्टी के प्रमुख पदाधिकारीयो की आज राष्ट्रवादी काॅंग्रेस भवन रेलटोली गोंदिया में बैठक संपन्न हुई । बैठक में आगामी जिला परिषद, पंचायत समिती चुनाव की तैयारीयों के विषय में चर्चा की गई । बैठक में आमदार मनोहर चंद्रिकापुरे का राज्य स्तरीय रोजगार हमी योजना समिती के समिती प्रमुख पद पर चयन होने पर राष्ट्रवादी काॅंग्रेस पार्टी की ओर से शाल श्रीफल प्रदान कर स्वागत किया गया । बैठक में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारीयो ने अपने संबोधन में कहा कि सांसद प्रफुल पटेल के सक्षम नेतृत्व के कारण जिले के विकास के अनेक कार्य हुए है । किसानो के हित में वर्तमान राज्य शासन ने निर्णय लिये है । पिछले वर्ष ही किसानो को 2500/- रुपये धान का भाव प्राप्त हो एैसी भूमिका राष्ट्रवादी काॅंग्रेस पार्टी की रहने के कारण शासन ने 700/- रुपये का बोनस जाहिर किया था । इस वर्ष भी किसानो को 700/- रुपये का बोनस प्राप्त होगा । आगामी जिला परिषद पंचायत समिती चुनाव हेतु पक्ष के वर्तमान पदाधिकारीयो ने योग्य उम्मीदवारो का चयन करने के लिये ग्राम – ग्राम में बैठक लेना चाहिए । आगामी जिला परिषद व पंचायत समिती चुनावो में राष्ट्रवादी काॅंग्रेस पार्टी को सत्ता प्राप्त हो इस हेतु सभी पदाधिकारीयो कार्यकर्ताओं ने प्रयास करना चाहिए तथा इसकी आवश्यकता भी है । केंद्र शासन की योजनाओं का गुणगान करने वाले नेताओं से जनता ने सवाल करना चाहिए कि उनकी कितनी योजनाओं का लाभ आज सामान्य जनता को प्राप्त हो रहा है ? आज की इस बैठक में प्रमुख रुप से पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे, पूर्व सांसद डाॅ. खुशाल बोपचे, पूर्व जि.प. अध्यक्ष विजय शिवनकर, पंचम बिसेन, विनोद हरिनखेडे, गंगाधर परशुरामकर, रमेश ताराम, राजलक्ष्मी तुरकर,किशोर तरोणे, कुंदन कटारे, प्रेम रहांगडाले, डाॅ.अविनाश काशीवार, लोकपाल गहाने, बालकृष्ण पटले, कमल बहेकार, सी.के. बिसेन, केवल बघेले, दुर्गा तिराले, सुरेश हर्शे, जियालाल पंधरे, राजेश भक्तावर्ती , निता रहांगडाले, अखिलेश सेठ, सुशिला हलमारे, नरेंद्र शिवनकर, किशोर पारधी, मनोहर राऊत, नत्थु अंबुले, राजेश तुरकर, गोपाल तिराले, यशवंत गणवीर , लक्ष्मण नागपुरे, रतीराम राणे, संजीव रावत, शैलेंद्र वासनिक, विजय भुवनेश्वर , रामचंद्र ठाकरे, नामदेव दोनोडे, फागु ब्राम्हणकर, लोकेश रहांगडाले, भुपेश गौतम, लालचंद चौहान, विनोद अग्रवाल, दिनेश कोरे, युवराज लंजे, उमेश लंजे सहित बडी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे ।