गोंदिया के गौरव ने विदर्भ की तरफ से शानदार पारी खेल 8 विकेट चटकाएं

0
29

गोंदिया। बीसीसीआय द्वारा आयोजित कूच बेहार अंडर १९ ट्रॉफी का फाइनल जामठा विसिए नागपुर में तमिलनाडु व विदर्भ अंडर-१९ के मध्य खेला गया | इस फाइनल मैच मैं गोंदिया के गौरव ने विदर्भ की और से खेलते हुए ८ विकेट चटकाए जिसमे पहली पारी में २ व दूसरी पारी में ६ विकेट शामिल है। साथ ही एक बोहोत ही उन्माद रनआउट भी किया और विदर्भ को फाइनल जितने मदद की।

इस राष्ट्रीय टूर्नामेंट की महत्ता का पता लगाया जा सकता है जिसे जितने पर राज्य के उप मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट करके सभी खिलाड़ियों का अभिवादन किया साथ ही विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन की और से टीम को २५ लाख रुपया की घोषणा की गई |

गौरव के गोंदिया जिल्हे को गौरांवित करने वाले इस कार्य के लिए गौरव का अभिनंदन सुनील मेंढे सांसद गोंदिया भंडारा,श्री प्रफुल पटेल सांसद , श्री चिन्मय गोतमारे कलेक्टर गोंदिया, श्री गोपालदस अग्रवाल पूर्व विधायक, श्री रमेश कुथे पूर्व विधायक, श्री राजेंद्र जैन पूर्व विधायक, देवेश मिश्रा श्री घनश्याम राठौर गोंदिया जिला क्रीड़ा अधिकारी, श्री पुष्पक जसानी एकेडमी के मेंटर व सीनियर हेड कोच,श्री सुनील केलंका श्री दीपक कदम ,श्री चेतन बजाज डायरेक्टर साकेत पब्लिक स्कूल,फाउंडेशन के पेट्रोन व युवा पार्षद लोकेश जी यादव, एकेडमी के अध्यक्ष योगी खंडेलवाल, अशोक इंगले , राजेंद्र जी बग्गा,सुनील केलनका, मदन उपाध्याय, चेतन मानकर , विशालसिंग ठाकुर ,दीपक सिक्का , नरसिंह गहरवार हेड कोच एमसीए गोंदिया रवि साहू, मुजीब बैग, आलोक राठौड़ , नौशेन कम्मू , सुमित टांडी, संजय शेड़े, तुषार सावंत, किशोर गोरीवाले, मनोज खरे, राहुल बागड़े, आदि ने उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनायें और बधाई दी है|

गौरव ने अपने चयन व प्रदर्शन का श्रेय ने अपने परिवार और कोच उपेंद्र थापा को दीया है।