डिजिटल इंडिया सप्ताह मनाया गया

0
17

गोंदिया,दि.२० :श्री बालाजी इन्फोटेक, गड्डा टोली, गोंदिया द्वारा डिजिटल इंडिया सप्ताह मनाया गया ें इसके अंतर्गत इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी विषय पर प्रतियोगिता परीक्षाश्रीहेमंत मुदलियार, सचिव,श्री बालाजी कंप्यूटर एजुकेशन सोसाइटी, गोंदिया के मार्गदर्शन में आयोजित की गई जिसमे एस.एस.गर्ल्स कॉलेज, रविंद्रनाथ टैगोर हाईस्कूल, जे.एम.हाईस्कूल, सरस्वतीबाई महिला विद्यालय, सुदामा हाईस्कूल, नागरा और जी.ई.एस.हाईस्कूल रावनवाडी के करीब ४०० विद्यार्थियों ने भाग लिया ें प्रथम पुरस्कार रविंद्रनाथ टैगोर हाईस्कूल कीछात्रा कु.श्वेताबलरामगालानी और द्वितीय पुरस्कार इसी स्कूल की कु.खुशबू गोपाल मुरझानीको प्राप्त हुआ ें इस प्रतियोगिता में स्कूल स्तर परभी प्रथमव् द्वितीय पुरस्कारदिये गए जिसमे रवीद्रनाथ टैगोर स्कूल से प्रथम श्वेता गालानी व द्वितीय स्थान हर्ष सोनवाने, सरस्वतीबाई महिला विद्यालय से प्रथमअंकिता बेलगेव द्वितीययामिनी बेले, जे.एम.हाई स्कूल से प्रथम शेखर नागपुरे व द्वितीयमनीषपटले, सुदामा हाईस्कूल,नागरा से प्रथमपूनमतिवडे व द्वितीय धर्मेन्द्र खोब्रागडे उसी प्रकार जी.ई.एस.रावनवाड़ी हाईस्कूल से प्रथम नीलू लिल्हारे व द्वितीय प्रियंका बिसेन ने प्राप्त किया ें इसीश्रंखला में श्री हेमंत मुदालियरजी द्वारा एस.एस.गर्ल्स कॉलेज में डिजिटल इंडिया पर व्याख्यान दिया गया और प्रतियोगितापरीक्षा भी ली गई जिसमे प्रथमपुरस्कारपूजा ठाकरेव द्वितीय पुरस्कार अंजली नायकको प्राप्त हुआ ें पुरस्कार वितरण रविंद्रनाथ टैगोर विद्यालय की पूर्व प्रधानाध्यापिकाश्रीमती मारवाह मैडम के हाथो किया गया मंच पर श्री बालाजी कंप्यूटर एजुकेशन सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमतीपी.डी.श्रीवास्तव एवं कोषाध्यक्ष डी.आर.श्रीवास्तव उपस्थित थे ें मंचसंचालन श्री राजकुमार बांगरेएवं श मोहन राव एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती पायल मुदलियार ने किया ें कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु श्री लोकेश सूर्यवंशी ने प्रयास कियों