गोंदिया- बल्लारशाह -गोंदिया और गोंदिया-बालाघाट-कटंगी पॅसेंजर ट्रेन के लिए भाकपा का धरना

0
105

सडक अर्जुनी,दि.15सितंबरः– गोंदिया- बल्लारशाह ,गोंदिया- बालाघाट – कटगीं पैसेंजर ट्रेन सुरू कराने की मांग को लेकर सडक अर्जुनी तहसिल के सौंदड़ रेल्वे स्टेशन के सामने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और जनसंगठनों द्वारा आज 15 सितंबर को धरना आंदोलन किया गया।इस धरना आंदोलन का नेतृत्व पार्टी के राज्य सचिवमंडल के सदस्य का.शिवकुमार गनविर ने किया. धरना आंदोलनकारीयों को डा.महेश कोपुलवार,देवराव चवड़े (गडचिरोली),हौसलाल रहांगडाले,मिलिंद गनविर,रामचंद्र पाटील,करूणा गणविर,(गोंदिया),हिवराज उके,सदानंद ईलमे (भंडारा),विनोद झोड़गे (चंद्रपुर)तथा शालुताई कुथे, मीनाक्षी बोंबर्डे ,चत्रुघन लांजेवार,कल्पना डोंगरे ने संबोधित किया।इस दौरान रेल्वे के जनरल मँनेजर और डिवीजन्ल मँनेजर के नाम स्टेशन मास्टर को निवेदन सौंपा गया। शिवकुमार गनविर ने १५ दिनो के भितर यह पैसेंजर गाडीया सुरू न होने पर बालाघाट से बल्लारशाह तक पार्टी द्वारा प्रमुख रेल स्टेशनो पर रास्ता रोको रेल रोको आंदोलन की सुचना दि हैं। पार्टी ने ईस विभाग के लिए जिवनदायी ट्रेन को बंद रखकर आमजनता को आर्थिक,शारिरीक और मानसिक रूप से तकलीफ मे डालने वाले रेल विभाग की नितीयो का तिव्र निषेध किया और कहा कि लंबी दुरी की फास्ट सुपरफास्ट ट्रेनो को सुरू कर दिया है। जिसमे भारी भीड़ होती हैं,वहां कोरोना महामारी का फैलाव नही होता और कोरोना के नाम पर पैसेंजर ट्रेन बंद रखना,विशेष ट्रेनो के नाम सारी रियायते बंद करना ही सरकारी नियत में खोट है। रेल्वे के निजीकरण की कोशीस का निषेध करते हुए इसके खिलाफ जनता को संगठीत होकर जनआंदोलन खड़ा करने का आव्हान किया गया।.धरना आंदोलन का संचालन मिलिंद गणविर ने किया।