गोंदिया स्टेशन परिसर में बांस से बने उत्पादकों की बिक्री, स्थानीय कला को बढ़ावा

0
26

गोंदिया; रेलवे की “एक स्टेशन एक उत्पाद” योजना के तहत गोंदिया स्टेशन पर बांस से बनी वस्तुओं की बिक्री की जा रही है. केंद्र के पायलट प्रोजेक्ट के रूप में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के अंतर्गत गोंदिया स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर नंदकिशोर साखरे (सालेकासा) द्वारा दिनांक 11/06/2022 से इस योजना के तहत बांस से बनी वस्तुओं की बिक्री 15 दिनों के लिए शुरू की गई है. इस योजना के तहत फॉरेस्ट प्रोडक्ट , होम मेड प्रोडक्ट एवं स्थानीय कला से निर्मित वस्तुओं की बिक्री स्टेशनों में की जा रही है जिससे स्थानीय कला को बढ़ावा मिल रहा है. रेलवे की व्यापक पहुंच और महत्व को देखते हुए स्थानीय उत्पादों को देश भर में लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से वर्ष 2022-23 के केंद्रीय बजट में “वन स्टेशन वन प्रोडक्ट” योजना की घोषणा की गई थी. मंडल रेल प्रबंधक मनिंदरसिंह उप्पल एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रवीश कुमार सिंह का कहना है की, इस योजना से महाराष्ट्र के स्थानीय उत्पादकों को वैश्विक पहचान दिलाने में मदद मिलेगी. इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक एच एल कुशवाहा, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक प्रमोद बी कऱ्हाडे , वाणिज्य निरीक्षक नितिन पाटिल , सुजीत कुमार, रेल सलाहकार समिति सदस्य इंजि.जसपाल सिंह चावला व आदि उपस्थित थे.