महापुरुषों के अपमान पर बसपा आक्रामक

0
7

*चंद्रकांत पाटील माफी मांगे* – बीएसपी का राज्यपाल को ज्ञापन
गोंदिया,  –प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील द्वारा महापुरुषों के सन्दर्भ में किये गए वक्तव्यों से बहुजन समाज आहत एवं आक्रोशित हैं। पाटील ने तत्काल बहुजनों की माफी मांगकर नैतिकता के आधार पर अपने मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए या फिर राज्यपाल ने कार्यवाही कर उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर देना चाहिए ऐसी संतप्त प्रतिक्रिया आज गोंदिया जिला बसपा के शिष्टमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर दी हैं।
बसपा ने अपने निवेदन में कहा कि, महाराष्ट्र केवल फुले शाहू अम्बेडकर कर्मवीर पाटील के अनवरत प्रयासों से शिक्षित एवं प्रगतिशील हुआ है। बहुजनों को शिक्षा का अधिकार दिलाने के लिए अथक परिश्रम इन महापुरुषों ने किये। लेकिन केवल वैचारिक अज्ञानता के चलते तथा बहुजनों के खिलाफ मन में भरे हुए तिरस्कार के चलते चंद्रकांत पाटील ने ऐसा विकृत मानसिकता का वक्तव्य किया। इसलिए ऐसे विकृत मानसिकता के मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए महामहिम राज्यपाल ने पाटील को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए।
शिष्टमंडल में बसपा के प्रदेश सचिव विलास राऊत, पंकज वासनिक, जिलाध्यक्ष दिनेश गेडाम, उपाध्यक्ष छोटू बोरकर, जिला सचिव अनिल मौर्य, शहर अध्यक्ष पंकज नागदेवे, बसपा नेता मोहसीन खान, मीडिया प्रभारी सतीश पारधी, बसपा पार्षद जोत्सना मेश्राम, अशोक काम्बले, सन्दीप मेश्राम, प्रवीण काम्बले, सौरभ सावनकर, भुवन ठवरे इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।