आयडीबीआय बँक ने मनाया किसान दिवस

0
13

गोंदिया। भारत के दिवंगत प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंग के जन्म दिवस दिसंबर २३, को भारत सरकार ‘किसान दिवस‘ के रूप मे मानता है। इस उपलक्ष्य मे आडीबीआइ बैंक हर साल देशके विविध गाओं मे ‘किसान संगोस्ठी‘ का आयोजन करता है। आईडीबीआई के गोंदिया एवं नावेगाव शाखा ने ग्राम नावेगाव मे ‘किसान संगोष्ठी‘ का कार्यक्रम आयोजित किया था । कार्यक्रम का ऊद्घाटन विक्रम बोरड़े, शाखा प्रमुख, आयडीबीआई बैंक, शाखा गोंदिया के करकमलोद्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि महेंद्रजी ठाकुर एवम संजयजी टेंभरे थे। इस अवसर पर किसानभाइयो को आडीबीआइ बैंक द्वारा नैसर्गिक खेती तथा कृषि संलग्न व्यवसाय का मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम मे प्रगतिशील किसानो के अनुभव को भी प्रगट किया गया। बैंक द्वारा ग्राम के प्रगतिशील किसान बाबूलाल पटले, संजय टेंबरे एवं अन्य प्रगतिशील किसानो का सत्कार किया गया। कार्यक्रम मे भारी संख्या मे किसानभाई उपस्थित थे। कार्यक्रम मे विशेष अतिथि के रूप मे, मुख्य कार्यालय, मुंबई से श्री निलेश भारती उपस्थित थे। उन्होंने आयडीबीआई बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशोरजी खरात का संदेश किसानो तक पहुचाया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन उल्हास कुलकर्णी, शाखा प्रमुख नावेगाव, तहसील गोंदिया, जिला गोंदिया इन्होने किया।