पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन पर हुआ कार्यालय का उदघाटन

0
20
वाढदिवसाच्या शुभेच्छा

गोंदिया- 8 जनवरी को हो रहे गोंदिया नगर परिषद चुनाव के दृष्टिकोण से हर पार्टिंया अपने चुनावी काम मे भिड़ी हुई नजर आ रही है वही भारतीय जनता पार्टीं भी अपने पूरे जोश से इस चुनाव मे कूद पड़ी है । साथ ही चुनाव के लिये चुनाव प्रचार कार्यांलय की से ज्यादा आवश्यकता होती है वही भारतीय जनता पार्टीं ने महिला समाज भवन , सुभाष ग्राउंड के बाजू में , सिव्हील लाईन , गोंदिया मे अपना कार्यांलय निश्चित कर लिया है । पूर्वं प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेई इनके जन्म दिन के अवचीत्या साधकर उनके जन्म दिन के शुभ दिन पर चुनाव प्रचार कार्यांलय का उदघाटन समारोह रखा गया।
नगर परिषद अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अशोक इंगले तथा गोंदिया के 21 प्रभागों के 42 उम्मीदवार के प्रचार कार्यांलय का उदघाटन पूर्वं प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन के अवसर पर चुनाव प्रचार कार्यंक्रम मे भारतीय जनता पार्टीं के सभी मंत्री अतिथियों के साथ ही सभी पदाधिकारी और कार्यंकर्तांओ को आमंत्रित किया गया । इस मौके पर राजकुमार बड़ोले ( पालक मंत्री महाराष्ट्र राज्य ) द्वारा संबोधित करते हुये एतिहासिक जीत का विश्वास जताया । राका कॉंग्रेस के कुल वोटो से भी अधिक वोट इस बार भारतीय जनता पाटीज़् लेने जा रही है तथा फिर भी कायज़्कताज़्ओ को इस एतिहासिक जीत के लिये पूरे जोश से काम करने की जरूरत है यह बात की । इस मौके पर भारतीय जनता पाटीज़् इस बार ज्यादा से ज्यादा वोटो से चुन कर आने वाली है साथ ही अध्यक्ष पद की जीत भी एक एतिहासिक आकड़ों के साथ मे होगी यह बात का भी विश्वास जताया। उद्घाटक राजकुमार बड़ोले ( पालक मंत्री महाराष्ट्र राज्य), अध्यक्षता हेमंतभाऊ पटले( जिलाध्यक्ष भाजपा गोंदिया जिला ), प्रमुख अतिथियों मे खा. नाना भाऊ पटोले, विधान परिषद अध्यक्ष परिणय फुके ,विजय रहांगडाले ( आ. तिरोडा ) , आ. संजय पुराम , विनोद अग्रवाल ( पू. भाजपा गोंदिया जिला अध्यक्ष ) , खुशाल बोपचे, केशवराव मानकर , भजनदास वैद , दायराम कापगते, खोमेश रहांगडाले, भेरसिंग रहांगडाले, हरीश मोरे, नेतराम कटरे, रचनताई गहाने, कशिश जाइसवाल ( भाजपा पूर्वं नगराध्यक्ष गोंदिया )
विशेष अतिथियों मे बाला साहेब अंजनकर , भाउराव यूके, रवीकान्त बोपचें लायकरम भांडारकर, डॉ. राधेश्याम अग्रवाल, संतोष चौहान, संजय कुलकणीज़्, सुनील केलनका , सौ. छाया दसरे , देवरम वडगाये, , दिनेश दादरीवाल, पंकज रहागडाले , सितबाई रहांगडाले, अमित बुद्धे, भरत क्षत्रिय , नंदू भाऊ बिसेन, छत्रपाल तुरकर, प्रदीप ठाकुर, , अमृत इंगले, किशोर हालनी, सूरज नाशिने, डॉ. राजेश खापरे, राजकुमार नोतानी, महेश आहूजा, नितीश शाह, सविता पुराम, मैथिली पुरोहित, अजय लौंगानी, जगदीश अगरवाल, अहमद गनियार, राजा बनसोड़, रतन वासनिक, धनंजय वैद्य, शलिनी डोंगरे, विनोद किराड़, रंजिता बनसोड़, रतन वासनिक, धनंजय वैद्य, एड. रंजिता शुक्ला, मीनू बडग़ूजर शंभू शरणसिह ठाकुर, नायकराम शरणागत, लिखेन्द्र बिसेन, राजकुमार तिवारी, जगदीश मिश्रा, राजेश केलनका, राजेश साहू , मुन्ना अवस्थी, मुनाफ कुरैशी , संजय मुरकुटे, संजय मेश्राम ,रवीकान्त साहू, सुरेश चंदनकर पंकज मोदी, रोहित अग्रवाल, जैपाल मेश्राम, राहुल यादव, प्रमिला सिद्रामे, रामवतार अग्रवाल, नवरतन अग्रवाल, हरीश चौधरी, सुभाष मुंदड़ा, महेंद्र सोलंकी, उसी तरह भाजपा के जिला पदाधिकारी , न. प पदाधिकारी, बचत गत की स्त्री सदस्या तथा सभी बीजेपी कार्यंकर्तां उपस्थित थे