पहले शिक्षामंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की 59 वीं पुण्यतिथी मनायी

0
21

नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष अशोक इंगले सहित कई पार्षदों का सत्कार
गोंदिया।स्वतंत्र भारत देश में जिस दौरान शिक्षा का पाया कमजोर और विकास पिछड़ा हुआ था, उस समयाकाल में पहली बार केन्द्रीय शिक्षा मंत्री बनने का गौरव प्राप्त करने वाले मौलाना अबुल कलाम आजाद ने शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाकर देश में शिक्षा क्रांति की अलख जगाकर नया किर्तीमान स्थापित किया था। आज उन्हीं की शिक्षा क्रांति का प्रतिफल है कि देश में उच्चशिक्षा का ग्राफ बढ़ा है तथा देश के लोग अपनी आभा का प्रदर्शन देश-विदेश में बिखेर रहे है। मौलाना अबुल कलाम आजाद की 59वीं पुण्यतिथी पर आजाद लायब्रेरी, गोंदिया द्वारा 22 फरवरी 2017 को पुण्यतिथी कार्यक्रम का आयोजन आजाद मुस्लिम लायब्रेरी हॉल में किया गया तथा इसी क्रम में गोंदिया के नवनिर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष व पार्षदों का सत्कार किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत मौलाना अबुल कलाम आजाद के तैलचित्र पर माल्यापर्ण कर तथा दीप प्रज्वलन कर की गई। कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में कामठी निवासी डॉ. मोहम्मद रफिक, प्रमुख वक्ता डॉ. शरफुद्दीन साहिल-नागपुर, एवं प्रमुख अतिथी के रूप में नमाद महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. शफीउल्ला खान, नगर परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक इंगले, नवनिर्वाचित पार्षद शकील मंसूरी, पार्षदा अफसाना मुजीब पठाण, शेख गौसिया बेगम, पार्षदा भावना कदम, आजाद लायब्रेरी के अध्यक्ष अ. जब्बार जिलानी, लायब्रेरी के उपाध्यक्ष अ. लतीफ शेख, आजाद लायब्रेरी ट्रस्ट सचिव मेहताब खान, मिर्झा तालीब बेग, मोनीस खान, डॉ. रशीद आदि उपस्थित थे।
इस दौरान सत्कारमूर्ति नगराध्यक्ष अशोक इंगले को आजाद लायब्रेरी के अध्यक्ष अ. जब्बार जिलानी के हस्ते स्मृतीचिन्ह भेंटकर उनका सत्कार किया गया। इसी तरह आजाद लायब्रेरी के पदाधिकारियों के हस्ते पार्षद शकील मंसूरी, पार्षदा अफसाना पठाण, पार्षदा गौसिया बेगम, पार्षदा भावना कदम को भी स्मृतीचिन्ह देकर उनका सत्कार किया गया।
कार्यक्रम का संचालन व प्रस्तावना आजाद लायब्रेरी के सचिव एस.ए. वहाब ने रखी तथा आभार ट्रस्ट सचिव मेहताब खान ने माना।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से हाजी असलमभाई, हाजी याकूब भाई, अनवरभाई, शकीलभाई(से.नि. शिक्षक), रिजवान शेख, मुजीब पठाण, मोहसीन खान, शबील कुरैशी, अरशदभाई, मो. जफर खान, रियाजुल सिद्दीकी, मुजीब बटर पठाण, एवं समस्त ट्रस्ट बोर्ड व कार्यकार्यकारिणी सदस्यगण आजाद लायब्रेरी, गोंदिया उपस्थित थे।