कारंजा में वीरांगना अवंतिबाई लोधी का १५९ वा बलिदान दिवस २० मार्च को

0
26

गोंदिया -लोधी समाज कारंजा,फुलचुर, तुमखेड़ा, (खुर्द) व् खमारी के संयुक्त तत्वाधान में देश की प्रथम स्वतन्त्रता संग्रामी महिला वीरांगना महारानी अवंतिबाई लोधी का १५९ वा बलिदान दिवस अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंती चौक कारंजा में दिनांक २० मार्च को मनाया जा रहा है।
आयोजित बलिदान दिवस के अवसर पर अनेको समाज कार्य करने उत्कृष्ट समाजसेवियो के साथ ही आदर्श विद्यार्थी लोधी समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया। जायेंगा कार्यक्रम की सुरुवात सुबह १० बजे गोंदिया के विधायक गोपालदास अग्रवाल के हस्ते किया जाएंगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवराम सव्वालाखे करेंगे। प्रमुख अतिथि के रूप में सर्वश्री प्रमोद लोधी राष्ट्रिय अध्यक्ष अवंतीबाई महासभा, (लखनऊ), योगेंद्र लोधी (दिल्ली), मुनेश लोधी राजपूत आगरा,जागेश लोधी राजपूत (मुम्बई), कु अवंती लोधी (भोपाल), लोधी शंकर पि. दमाहे (भिलाई), सुरेश सव्वलाखे (रायपुर), इंजी लोधी देवेंद्रप्रताप सिंह (फरुखाबाद), विमल नागपुरे, बांधकाम सभापति जिल्हा परिषद्, छायाताई दसरे (सभापति ), विराजवंतीदेवी नागपुरे , राजनीदेवी नागपुरे, राजेश चतुर, रमेश लिल्हारे, हेमंत नागपुरे, हितेंद्र लिल्हारे, शिव नागपुरे राष्ट्रिय उपाध्यक्ष लोधी समाज, राजीव ठाकरेले सहित अनेको समाज सेवक बड़ी संख्या उपस्तिथ रहेंगे। लोधी समाज कारंजा, फुलचुर, तुमखेड़ा, खमारी के लोधी समाज के सर्वश्री सुरेश नागपुरे,विकाश नागपुरे, खेमचंद नागपुरे, चतर्भुज नागपुरे, धनलाल रनगिरे, मोहन मंडिया, रवि नागपुरे, प्रल्हाद बनोठे, झनकलाल लिल्हारे, घनश्याम लिल्हारे, कुँवरलाल ढेकवार, आदि ने समस्त समाज बंधुओ से बड़ी संख्या में उपस्तिथ रहने की अपील की है।