शिवहरे ने ग्राम पलस गांव में मृतकों के परिवार को दी सांत्वना भेंट

0
37

गोंदिया,दि.13:गुरुवार के रात्रि 2:00 बजे के दौरान मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर- गोटेगांव रोड पर चालक की लापरवाही से घटी घटना में गोंदिया जिले के सड़क अर्जुनी तहसील के पलस गांव, बोथली व घाट बोरी गांव के 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह सभी तेंदूपत्ता तूड़ाई के लिए गोंदिया के एक तेंदूपत्ता व्यापारी के साथ गुरुवार रात ट्रेन से जबलपुर पहुंचे थे जहां से वह वन विभाग की पिकअप वैन से चरगांवा गांव जा रहे थे। इसी दरमियान जमुनिया के पास पिकअप वैन के अनियंत्रित हो जाने से वह नदी में जा गिरी और उसमे बैठे 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई इस घटना में अन्य 15 घायलों को जबलपुर के शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय में उपचारार्थ भर्ती कराया गया है।
इस घटना की खबर लगते ही गोंदिया जिला शिवसेना प्रमुख मुकेश शिवहरे ने आज शुक्रवार को अलसुबह सड़क अर्जुनी के ग्राम पलस गांव, बोथली गांव में जाकर मृतक के परिवार वालों से भेंट की तथा उन के दुख दर्द में शामिल होकर उन्हें भगवान सहनशीलता दे ऐसी प्रार्थना की। श्री शिवहरे ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना देते हुए तथा राज्य सरकार से तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान कराने का भरोसा जताया।