तिरोडा कृषी उपज मंडी के चुनाव में त्रिकोणी मुकाबला 21मई को

0
19

तिरोडा ( दि २१) – तिरोडा कृषि उपज मंडी के 19 संचालको को चुनने हेतु २१ मई इतवार को मतदान होगा। स्थानीय उत्तर बुनियादी शाला और शाहिद मि्श्रा विद्यालय मे सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।
सहकार की राजनीति में महत्वपूर्ण रहे कृषि उपज मंडी के चुनाव में इसबार 3 पैनल के उमीदवार मैदान में है। एक राष्ट्रवादी कोंग्रेस की पैनल जिसका नेतृत्व पूर्व विधायक दिलीप बंसोड़ कर रहे है, दूसरी भाजपा की पैनल जिसका नेतृत्व विधायक विजय राहंगडाले कर रहे है और तीसरी किसान विकास पैनल जिसका नेतृत्व जिला सहकारी बैंक के सचिव डॉ अविनाश जैसवाल कर रहे है। कुल 19 संचालको में से सेवा सहकारी मतदार संघ से 11 संचालको के लिए 66 सेवा संस्थाओ के 828 मतदाता मतदान करेंगे, ग्राम पंचायत मतदार संघ से 4 संचालको के लिए 104 ग्राम पंचायतो के 728 ग्राम पंचायत सदस्य मतदान करेंगे, हमाल,रेजा, तोलारी मतदार संघ से 1 संचालक के लिए149 मतदाता मतदान करेंगे, विपणन व प्रक्रिया मतदार संघ से 1 संचालक के लिए 3 संस्था के 35 मतदाता मतदान करेंगे और अड्त्या व्यापारी मतदार संघ से 2 संचालक चुनने के लिए कुल 170 मतदाता मतदान करेंगे। 3 पैनल के त्रिकोणीय संघर्ष में को बाजी मारेगा यह सोमवार को मतगणना के बाद ही पता चलेगा।