साहित्य मंडल की गीत संगीतमय काव्य-संध्या

0
14

गोंदिया-.साहित्य एवं संगीत के रसिक प्रा.सत्यनारायण यदुवंशी के 82 वेे जन्मदिन की पूर्व संध्या पर रविवार दि.2 जुलाई की संध्या श्रीनगर स्थित उनके निवास पर गीत,संगीत,काव्य-संध्या का सरस मिलाजुला कार्यक्रम भिन्नभाषी साहित्य मंडल के संयोजन एवं संगीतज्ञ सोमनाथ कनौजिया की अध्यक्षता में गरिमामय प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुआ.साहित्यमंडल के सदस्य नरेश आर. गुप्ता ने प्रस्तावना रखी.दीप प्रज्जवलन,आराध्य श्री हनुमान पूजन पश्चात श्रीगणेश एवं गुरूवंदना से सोमनाथ एवं राजेन्द्र कनौजिया ने कार्यक्रम का आगाज किया.साहित्य मंडल के कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा,संयोजक शशि तिवारी, व अन्य मित्रों ने पुष्पगुच्छ व भेंटवस्तु से यदुवंशी सर का अभिनंदन कर उन्हें शुभकामनाएँ दी.इस शुभ प्रसंग पर कवि छगन पंचे ने अपने काव्यसंग्रह की प्रतियां उन्हें भेंट की.मन तड़पत हरि दर्शन को आज भजन के साथ प्रा.यदुवंशी,राजा यदुवंशी,राजेन्द्र कनौजिया,सोमनाथ कनौजिया ने राग रागिनियों से युक्त भजनों व सुमधुर गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से वातावरण को आनंदित कर दिया.
काव्य-संध्या की शुरूआत कवि शशि तिवारी द्वारा मां शारदा की वंदना से हुई.जिसमे कविवर रमेश शर्मा,शशि तिवारी,के गीतों,युवराज गंगाराम की मराठी प्रासंगिक रचनाओं,छगन पंचे की दार्शनिक गजलों,दशरथ सेवईवार की सामयिक कविताओं,लक्ष्मीकांत कटरे,मनोज बोरकर मुसव्वीर,सुरेन्द्र ज गने,प्रा.राजू बोरकर के पैने व्यंग्य,चैतन्य मातुरकर,के गीत,सौ.सुषमा यदुवंशी की कविताओं ने बेहतरीन समा बांंधा.गीत,संगीत एवं कविताओं के इस कार्यक्रम का गरिमामय सूत्र संचालन रमेश शर्मा ने बखूबी निर्वाह किया.सुषमा यदुवंशी ने कार्यक्रम को चिर स्मरणीय निरूपित करते हुए साहित्यमंडल का आभार व्यक्त किया.