पवार समाज को विभिन्न क्षेत्र मे आगे आने की जरुरत-पुर्व सासंद बोपचे

0
16

नई दिल्ली, 7 अक्तूंबर- देश की राजधानी मे पिछले कई वर्षो से स्थाई हुये पवार/पोवार समाज भाई बहनोंको अपने न्यायीक अधिकार के लिये संघर्ष करना पड रहा है। नौकरी एंव व्यापार के उद्देश से यहा आकर स्थायी होने के बाद पोवार/पवार समाज के लोगो को जो सवैंधानिक अधिकार शिक्षा,नोकरी,व्यापारीक क्षेत्र मे मिलना चाहिये था। वह न मिलने से आज समाज अपने सामाजिक विकास से बहोत पिछड गया है ।इसलिये समाज के सभी सुज्ञभाई बहनोने ओबीसी की लढाई मे सम्मिलीत होने के लिये आगे आने की जरुरत है, एैसे विचार पुर्व सांसद एंव राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के राजकीय समन्वयक डाॅ.खुशाल बोपचे इन्होने व्यक्त किये।  दिल्ली,नई दिल्ली एंव नोएडा स्थित पोवार(पवार)समाज का स्नेहमिलन समारोह शनिवार(७ अक्तूबंर)को नई दिल्ली स्थित न्यु महाराष्ट्र सदन  मे आयोजित किया गया था । उस समारोह मे प्रमुख मार्गदर्शक के तौरपर वे बोल रहे थे।पवार समाज शिक्षा मे आगे बढकर प्रशासनिक सेवा मे अपना एक नया आयाम स्थापित करे वैसेही खेती के क्षेत्र मे आगे आकर जैविक खेती मे कार्य करे एैसे विचार  समारोह मे पद्मभुषण से सम्मानित डॉ.एच.एस.पवार इन्होने व्यक्त किये। कोजागिरी के निमित्त आयोजित इस स्नेहमिलन समारोह की पार्श्वभूमी एॅड जय ठाकून इन्होने रख दिल्ली परिसर मे स्थायी हुये सभी पोवार(पवार)समाज के भाई बहनो को संघटित कर ईकट्टा करने के उद्देश बताया।इस सम्मेलन बच्चो से लेकर समाज के विभिन्न क्षेत्र मे कार्यरत समाजभाई बहन बडी संख्या मे सम्मिलीत हुये थे। आयोजन के लिये एड.जय ठाकूर,निलेश कालभोर,डॉ.सोनाली पटले,उमेश ठाकूर,सुरेंद्र पटले,राजेंद्र देशमुख,शक्तीसागर कटरे,विशाल टेंभरे,निरज हरिणखेडे,नरेश बिसेन,फलqसग देशमुख एव माया चौधरी इन्होने सहकार्य किया।