किसान आत्महत्या रोकने के लिए सरकार शीघ्र कदम उठाये – पुरुषोत्तम मोदी

0
11

गोंदिया – केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीति के विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय के निवासी जिलाधिकारी अनंत वालस्कर को प्रस्तुत किया । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को प्रेषित 23 बिंदुओं वाले ज्ञापन द्वारा यह बतलाया गया है कि वे कौन-कौन से कारण हैं जिनके द्वारा किसान आत्महत्या करने के लिए विवश है । सरकार से यह अपेक्षा की गई है कि वह ज्ञापन में वर्णित समस्त समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक ध्यान दे तथा उनके निराकरण की दिशा में तत्काल कार्यवाई करे ।
निवासी जिलाधिकारी से चर्चा के दौरान आप के जिला संयोजक पुरुषोत्तम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पारित भूमि अधिग्रहण अधिनियम अध्यादेश का आम आदमी पार्टी पुरजोर विरोध करती है । यदि यह अधिनियम पूरी तरह यदि देश में लागू हो गया तो किसान आत्महत्याओं की संख्या में बढौतरी हो जायेगी ।
आप के शिष्टमंडल में जिला संयोजक पुरुषोत्तम मोदी के साथ अशोक सक्सेना, जगदीश कोडवानी, कौकब काजी, उमेश दमाहे, क्रांति कुमार खोब्रे, विकास चौधरी, राजू भाटिया, राजू मिसाल, सेवक मेश्राम, दिनेश मानकर, इमरान कुरैशी, सुनील भोंगाडे, भीमराव घोडेश्वार आदि उपस्थित थे ।