बालाघाट रेल्वेस्थानकर दिव्यांगको लिये विशेष शिबिर आज

0
22

बालाघाट- दक्षिण पूर्व मध्‍य रेलवे, नागपुर मंडल द्वारा दिव्‍यांगजनों को रेल यातायात के दौरान रेलवे रियायत देने के लिए युनिक कार्ड जारी किया जाता है। युनिक कार्ड जारी करने के लिए आवश्‍यक प्रमाणपत्र के सत्‍यापन में विलंब होने के कारण रेलवे द्वारा युनिक पहचान पत्र जारी करने में विलंब होता है। दिव्‍यांगजनों को रेल रियायत प्राप्‍त करने में होने वाली कठिनाईयों को ध्‍यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्‍य रेलवे, नागपुर द्वारा दिनांक 3 एवं 4 नवम्बर 2017 को बालाघाट स्‍टेशन में 10 बजे से शाम 5 बजे तक विशेष शिविर का आयोजन किया गया है ।

इस शिविर का शुभारंभ श्री बोध सिंह भगत , माननीय सांसद ,बालाघाट के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा शिविर में वाणिज्‍य विभाग के अधिकारी तथा बालाघाट के स्‍थानीय शासकीय चिकित्‍सक उपस्थित रहकर दिव्‍यांग व्‍यक्तियों को नि:शक्‍तता प्रमाण पत्र एवं रेलवे कंसेशन प्रमाणपत्र का सत्‍यापन करेंगे ताकि वाणिज्‍य विभाग द्वारा युनिक कार्ड शीघ्र जारी किए जा सके। इसके लिए दिव्‍यांगजनों से अनुरोध है की आप अपने साथ फोटो, पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, जन्‍म प्रमाणपत्र चिकित्‍सा संबंधित आवश्‍यक दस्‍तावेज आदि साथ लाना आवश्‍यक है। इस के पूर्व यह सुविधा गोंदिया तथा राजनन्दगाँव में दी गई थी।