दिग्विजय का कटाक्ष, ‘दोस्त ओबामा की बात मानेंगे मोदी?’

0
13

नई दिल्ली-
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भाषण में धार्मिक आजादी की वकालत किए जाने के मद्देनजर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है। दिग्विजय ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि क्या प्रधानमंत्री संघ परिवार में अपने दोस्तों को ‘घर वापसी’ को सही ठहराना बंद करने की सलाह देंगे।

सिंह ने प्रधानमंत्री को निशाना बनाते हुए ट्विटर पर अपनी टिप्पणियों में कहा, ‘क्या मोदी अपने दोस्त बराक ओबामा की सलाह मानेंगे और वीएचपी के अपने दोस्तों को चुप रहने को कहेंगे और मोहन भागवत से अनुरोध करेंगे कि घर वापसी को सही ठहराना बंद करें।’

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि ओबामा ने हमें संविधान के अनुच्छेद 25 की याद दिलाई है जो भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने धर्म का पालन और प्रचार करने का अधिकार देता है।

सिंह ने ओबामा को धर्म का पालन और प्रचार करने की भारतीय नागरिकों के अधिकार के पक्ष में बोलने के लिए भी धन्यवाद दिया। युवक कांग्रेस ने भी ट्विटर पर इसी तरह की राय जाहिर करते हुए कहा, ‘हमें आशा है कि मोदी बराक ओबामा के भाषण से सबक लेंगे।’

सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में ‘टाउनहॉल’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओबामा ने धार्मिक सहिष्णुता की पुरजोर वकालत करते हुए कहा था कि हर व्यक्ति को बिना किसी उत्पीड़न के अपनी आस्था का पालन करने का अधिकार है। उन्होंने कहा था कि भारत तब तक सफल रहेगा जब तक वह धार्मिक आधार पर नहीं बंटेगा।