3 हजार रुपए का मोबाइल और एक साल के लिए इंटरनेट फ्री

0
13

बेहद किफायती दाम के मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी डेटाविंड (Datawind) ने एक साल के दौरान 150 करोड़ रुपए के निवेश से मुफ्त में इंटरनेट सेवा देने वाले मोबाइल फोन बनाने की योजना तैयार की है। इन फोन की कीमत 3,000 रुपए होगी।

कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी सुनीत सिंह तुली का कहना है कि हम निजी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों से मुफ्त बेसिक इंटरनेट सेवा वाले मोबाइल लॉन्नच करने के लिए बातचीत कर रहे हैं। मुफ्त इंटरनेट सेवा शुरुआत में एक साल के लिए होगी। इस मोबाइल की कीमत 3 हजार रुपए होनी चाहिए।

औद्योगिक रुझान के मुताबिक अनुमानतः 76 फीसदी भारतीय मोबाइल खरीदार 4 हजार रुपए से कम कीमत और 60 फीसदी खरीदार 2 हजार रुपए से कम कीमत का मोबाइल खरीदते हैं। तुली का कहना है कि इनमें से कई ग्राहक इंटरनेट सेवाएं नहीं लेते। हम पहली बार इंटरनेट का उपयोग करने वाले इन ग्राहकों को लाभ दिलवाना चाहते हैं और धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ाना चाहते हैं।

डेटाविंड निजी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों को इस योजना का पूरा खाका तैयार करके दे चुकी है, बस समझौते पर ‌हस्ताक्षर होना बाकी है। उम्मीद की जा रही है कि फरवरी अंत डील पूरी हो जाएगी
आकाश टैबलेट पीसी बनाने वाली कंपनी डेटाविंड पहले भी अपने यूबीस्लेट (Ubislate) टैबलेट पर एक साल तक फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा कर चुकी है।।

कंपनी ये टैबलेट दक्षिण भारतीय रिटेल चैन यूनिवरसेल (UniverCell) के जरिए उपलब्ध कराएगी।

डेटाविंड की एक साल के लिए फ्री इंटरनेट सुविधा यूबीस्लेट 7सीजेड जिसकी कीमत 5,999 रुपए और यूबीस्लेट 3जी7 जिसकी कीमत 6,999 रुपए है, पर उपलब्ध होगी।

यूबीस्लेट 7सीजेड में 7 इंच टचस्क्रीन, 1 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर, 2जीबी इंटरनल मैमोरी, 512 एमबी रैम, 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, वाई-फाई, ब्लूटूथ, मैमोरी कार्ड सपोर्ट की सुविधा मिलेगी।

ये टैबलेट एंड्रॉयड 4.0 आइसक्रीम सेंडविच ओएस पर काम करता है।

टैबलेट के साथ 12 महीनों तक अनलिमिटेड फ्री इंटरनेट की सुविधा के लिए कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) नेटवर्क के साथ इन टैबलेट की बिक्री करेगी।

एक बयान में कहा गया है कि 12 महीनों के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट ब्राउजिंग सिर्फ यूबीसफर ब्राउजर के जरिए ही की जा सकती है। यूबीसफर ब्राउजर टैबलेट में प्रीलोडेड होगा।

इसके अलावा अगर यूजर्स यूबीसफर ब्राउजर का इस्तेमाल नहीं करता है, तो फ्री इंटरनेट एक्सेस की सुविधा अन्य ऐप्लिकेशन के जरिए 250एमबी प्रति माह मिलेगी। इंटरनेट स्पीड के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।