अस्पताल में महिला की मृत्यु, चिकित्सक को पीटा

0
7

गोंदिया-गोंदिया के बाई गंगाबाईमहिला अस्पताल में एक महिला की मृत्यु के बाद हंगामा हो गया है. इस दौरान एक चिकित्सक की पिटाईकर दी गई.तुरंत गोंदिया शहर पुलिस के जवानों ने बड.ी संख्या में पहुंचकर मामले को शांत कर दिया. यह घटना 28 जनवरी को हुई. मृत महिला यादव चौक गोंदिया निवासी लता मुकेश यादव (22) है.
मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि चिकित्सक की लापरवाही से उसकी मृत्यु हुई है. इस महिला को प्रसव के लिए 6 जनवरी को बाई गंगाबाईमहिला अस्पताल में भर्ती किया गया था.7 जनवरी को उसने एक शिशु को जन्म दिया, जिसका वजन 1.2 किलो है.शिशु अत्यंत कमजोर होने से उसे बाई गंगाबाईमहिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती रखा गया. शिशु को स्तनपान कराने के लिए मां को भी अस्पताल में रखा गया, लेकिन 28 जनवरी को लगभग 4 बजे के दौरान उसकी तबीयत बिगड.ी और उसकी मृत्यु हो गई.
मृतका के परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक की लापरवाही से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. इस बात को लेकर अस्पताल परिसर में हंगामा हुआ. इतना ही नहीं एक चिकित्सक की पिटाई कर दी गई. इस घटना के पूर्व दोपहर 2.45 बजे डॉ.अर्चना राठौड. ने उक्त महिला लता के स्वास्थ्य की जांच की तब तक वह पूरी तरह सामान्य थी. डॉ.राठौड. ने बताया कि दोपहर 3.50 बजे अचानक उसकी तबीयत बिगड.ी. उन्होंने तुरंत परिजनों को जानकारी देकर लता को किसी निजी अस्पताल ले जाने की सलाह दी.पश्‍चात परिजन ऑटो लेकर आए. ऑटो से उसे ले जाने की अनुमति नहीं दी. शायद इसी बात का रोष परिजनों को है.लता को सलाइन लगी थी और उसे ऑटो से खतरा हो सकता था. बहरहाल स्वयं उन्होंने एम्बुलेंस की व्यवस्था की और जब एम्बुलेंस में रखा जा रहा था, तब लता की मृत्यु हो गई.
घटना के बाद हंगामे को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया. इस घटना से अस्पताल परिसर में तनाव है. एक ओर अस्पताल प्रशासन इसमें चिकित्सक की गलती न होने की जानकारी देते हुएबता रहा है कि सिर्फ शिशु को दूध पिलाने के लिए उस महिला को रखा गया था.वास्तव में 23 जनवरी को ब्लड एवं अन्य सभी तरह की जांच के बाद उसे किसी तरह की भी परेशानी नजर नहीं आई.ऐसे में अचानक हुई मृत्यु पर आश्‍चर्य व्यक्त किया जा रहा है.