DU स्टूडेंट्स का प्रदर्शन, केजरीवाल से की मुलाकात

0
10

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को दिल्ली सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी शाम की कक्षाएं नियमित करने की मांग कर रहे थे। डीयू के 28 कॉलेजों के विद्यार्थियों ने मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे अपना प्रदर्शन शुरू किया।

प्रदर्शनकारी विद्यार्थी मांग कर रहे थे कि चूंकि उनकी परीक्षाएं करीब आ पहुंची हैं, लिहाजा शाम की कक्षाएं नियमित की जाएं। विद्यार्थियों द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थी अपनी मांगे मानी जाने को लेकर नारेबाजी करते रहे।

इस दौरान कुछ विद्यार्थियों ने धरना देने की भी तैयारी कर ली। जब विद्यार्थियों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन की जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लगी तो वे सचिवालय से बाहर आकर विद्यार्थियों के पास पहुंचे। जहां उन्होंने विद्यार्थियों का पक्ष सुना। उन्होंने विद्यार्थियों को मामले के उचित निराकरण का आश्वासन दिया। जिसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए।