अनुच्छेद 370 पर रुख में कोई बदलाव नहीं: संघ

0
10

नागपुर-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आज स्पष्ट किया कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 पर उसके रुख में कोई बदलाव नहीं आया है। इसके साथ ही भूमि अधिग्रहण विधेयक पर संघ से जुड़े संगठनों से भी आलोचना झेल चुकी मोदी सरकार का बचाव करते हुए संघ ने कहा कि यह बुरा नहीं है और सुझाव दिया कि इसके मतभेदों को बातचीत के जरिए सुलझाया जाना चाहिए।

संघ के सह-सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले संगठन की प्रतिनिधि सभा की बैठक के पहले दिन कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी में पैदा हुए मतभेद शुरुआती समस्याएं बताते हुए जोर देकर कहा कि इस नए प्रयोग को सफल होने के लिए कुछ समय दिया जाना चाहिए।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘अनुच्छेद 370 पर संघ का रख बदला नहीं है, हम इस मुद्दे पर कभी समझौता नहीं करेंगे। हम स्थिति सुधारना चाहते हैं। यदि स्थिति में सुधार नहीं होता है, तो हम निर्णय लेंगे।’

जम्मू-कश्मीर में पहली बार सरकार में शामिल बीजेपी के पीडीपी के साथ गठबंधन में कुछ ही समय में मुश्किलें सामने आने के संबंध में दत्तात्रेय ने कहा कि हालांकि संघ इन घटनाओं से खुश नहीं है, लेकिन ये शुरुआती समस्याएं हैं। दत्तात्रेय ने कहा, ‘देश नाराज है। हमें नहीं लगता कि जम्मू-कश्मीर में जो हो रहा है वह सही है लेकिन हमें यह निष्कर्ष नहीं निकाल लेना चाहिए कि सरकार असफल हो गई है।’

दत्तात्रेय ने भूमि अधिग्रहण बिल पर पत्रकारों से कहा, ‘सरकार के संशोधन किए जाने के बाद मुझे नहीं लगता कि यह बुरा है।’ इस बिल पर सरकार को संघ की अनुषांगी संस्थाओं भारतीय किसान संघ और भारतीय मजदूर संघ की कड़ी आलोचना का शिकार होना पड़ा था। उन्होंने कहा कि संघ ने सिर्फ सरकार और किसान एवं मजदूर संघ जैसे संगठनों के बीच बेहतर समन्वय बनाया। उदत्तात्रेय ने कहा, ‘संघ ने कोशिश की और दोनों (सरकार और अनुषांगी संगठनों) को प्रेरित किया। अब हमारा लक्ष्य संवाद बनाना है ताकि किसानों को उनका हक मिल सके।’ दत्तात्रेय ने विश्वास जताया कि सरकार किसान संघ और मजदूर संघ की मांगों का ख्याल रखेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि कानून के लक्ष्यों को जमीनी स्तर पर अमल में लाया जा सके।