महारानी अवंतीबाई लोधी के १५७ वे बलिदान दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन

0
21

गोंदीया :- मार्च २०१५ को भारत देश की पहली महिला स्वतंञता संग्राम अमर शहीद विरांगणा महारानी अवंतीबाई लोधी जिन्होंने सन १८५७ की स्वतंञता संग्राम का नेतृत्व कर अंग्रेजो को ११ बार परास्त किया अंत में अंग्रेजो की कुटनिति के चलते धोखे से महारानी को घेर लिया था, इस लिए अंग्रेजो की गुलामी स्वीकार करने से अच्छा उन्होने अंतिम सांसो तक संघर्ष किया, और अंत में अपने ही कटार से २० मार्च १८५८ को अपना जीवन देश के प्रति कुर्बान कर दिया. ऐसी महान महिला क्रांतीकारी विरांगणा अवन्तिबाई के बलिदान दिन के उपलक्ष्य में लोधी समाज देश में ही नहीं बल्कि नेपाल, भूटान और अफगानिस्तान में बलिदान दिवस भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन कर उनकी इस महान देशभक्ति को याद किया जाता है.
प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी अमर शहीद विरांगणा महारानी अवंतीबाई लोधी जी के १५७ वे बलिदान दिवस के अवसर पर लोधी समाज गोंदीया द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन दिनांक २२ मार्च २०१५ दिन रविवार को किया गया है, जिसमें सुबह ९.०० बजे से स्वच्छ गोंदिया, स्वास्थ्य समाज अभियान कार्यक्रम की अध्यक्षता गोंदिया नगर परिषद के नगराध्यक्ष श्री कशिशजी जायसवाल व् उदघाटक के रूप में श्री हर्षपालजी रंगारी न. प. उपाध्यक्ष करेंगे आयोजित कार्यक्रम में विशेष अतिथि राकेश जी ठाकुर (सभापति न. प़), श्री राजकुमारजी कुथे, श्री अशोकजी गुप्ता, श्री बंटी पंचबुदधे, श्री अनिल पांडे करेंगे, सुबह ११.३० बजे मूर्ति की स्थापना पुजा और समाज प्रबोधन पूर्व केंद्रीय मंत्री व् सांसद श्री प्रल्हादसिंह पटेल करेंगे उदघाटक के रूप में श्री नानाभाऊ पटोले सांसद गोंदीया – भंडारा उपस्थित रहेंगे, विशेष अतिथि तौर पर श्री राकेश राजपूत (सुप्रसिद्घ फिल्म कलाकार ) श्री गिरवरजी जंघेल विधायक खैरागढ) श्री भेरसिगंभाऊ नागपुरे (पु विधायक ), श्री प्रविन कन्होले, श्री कमलसिंग वर्मा, सुरेश सुलाखे, श्री जितेंद्र मोहारे, श्री विजय लिल्हारे (IES ), श्री रामराज वर्मा, कार्यक्रम के तृतीय चरण में शाम ६.०० बजे अमर शहीद विरांगणा महारानी अवंतीबाई लोधी जी के महान कार्यो पर भव्य कवि सम्मेलन की अध्यक्षता श्री गोपालदास अग्रवाल (विधायक ),उदघाटक :- श्री राजेन्द्र जैन (विधायक )विशेष अतिथि दिलीप बंसोड (पु. विधायक) श्री विठोबा जी लिल्हारे, श्री रूपचंदजी ठकरेले, श्री यादनलालजी बनोटे, श्री मदनलाल जी चिखलोंढे,कार्यक्रम के आयोजक अमर शहीद विरांगणा महारानी अवंतीबाई लोधी स्मारक समीती के पदाधिकारीयो ने सभी देशवासीयो से अपिल की है कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थितरहने की अपील की गयी है,