अनुभूति कार्यक्रम के तहत दीया मिर्जा कान्हा मे

0
11

बालाघाट। कान्हा राष्ट्रीय पार्क प्रबंधन द्वारा बीते दिनों से चलाए जा रहे विशेष कार्यक्रम अनुभूति के तहत पार्क से लगे हुए क्षेत्र के बच्चों को कान्हा राष्ट्रीय पार्क भ्रमण कराना उन्हें जल- जंगल-जमीन के विषय में  जानकारी देने के लिए फिल्म अभिनेत्री दीया मिर्जा कान्हा राष्ट्रीय पार्क पहुंची। बीते कई वर्षों से वन्य जीव प्राणियों के संरक्षण के लिए काम कर रही दिया मिर्जा बच्चों के बीच में पहुंचकर उन्हें पर्यावरण सुरक्षा की सीख दी और उनके साथ ही कान्हा राष्ट्रीय पार्क के भीतर भ्रमण किया इस दौरान कान्हा राष्ट्रीय पार्क के अनुभूति कार्यक्रम के तहत भ्रमण के लिए पहुंचे बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था अपने 1 दिन ही प्रवास के दौरान दिया ने इस दौरान कान्हा राष्ट्रीय पार्क के विभिन्न कार्यक्रमों के हिस्सा लिया और प्रकृति में हर एक जिओ की भूमिका का बड़े ही अच्छी तरह से वर्णन करते हुए बच्चों को बताया कि कैसे भी जल जंगल जमीन वन्य प्राणियों की सुरक्षा कर सकते हैं और यहां से जाकर दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं निश्चित ही फिल्म अभिनेत्री दिया मिर्जा को अपने बीच पाकर बच्चे बहुत अधिक उत्साहित थे उन्होंने दिया की बातों को बड़ी ही ध्यान से सुना और वादा किया कि वह स्वयं वन्य प्राणियों की रक्षा करेंगे साथ ही हर किसी को इस काम के लिए प्रेरित करेंगे गौरतलब रहे कि कान्हा राष्ट्रीय पार्क बीते कई वर्षों से अनुभूति कार्यक्रम के माध्यम से पाक से लगे क्षेत्र के बच्चों को कान्हा पार्क भ्रमण कराने के दौरान ऐसे विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन से उनके भीतर प्रकृति प्रेम वन्य जीव प्राणियों की रक्षा और वन्य जीव से जुड़े विभिन्न तत्वों की जानकारी बड़ी ही बारीकी से देता है इस वर्ष भी इसी कड़ी में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसके लिए बीते कई वर्षों से वन्य जीव प्राणी और पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर रही फिल्म अभिनेत्री दिया मिर्जा खाना पहुंची थी। इस दौरान कान्हा राष्ट्रीय पार्क के क्षेत्र संचालक श्री कृष्णमूर्ति राव सहित सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।