जमुई में नक्सलियों ने की दो लोगों की हत्या/नक्सलियों ने बस में लगाई आग

0
30

दंतेवाड़ा./बिहार– के जमुई में नक्सलियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। यहां पर नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। नक्सलियों ने बुधवार सुबह झीरम से छिंदनार जा रही स्वयं सहायता समूह की ओर से संचालित एक यात्री बस में आग लगा दी। नक्सलियों ने आगजनी से पहले बस में बैठे यात्रियों को नीचे उतार दिया। फिर उन्हें 100 मीटर अंदर जंगल में ले गए और सभी के मोबाइल छीन लिए। वारदात के बाद चालक और परिचालक सीआरपीएफ कैंप पहुंचे और सूचना दी।नक्सली हमेशा इस तरह की वारदात को रात के अंधेरे में ही अंजाम देते आए हैं। ऐसे में सुबह-सुबह हुई इस वारदात ने आसपास के लोगों में दहशत फैला दी है। बीच सड़क पर सीआरपीएफ कैंप के पास ही नक्सलियों ने बस में आगजनी की है। बस का संचालन करने वाला स्वयं सहायता समूह जिला पंचायत सदस्य चैतराम अटामि का है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मरने वालों के नाम मोहम्मद उस्मान अंसारी और मोहम्मद गुलाम बताया जा रहा है। यह घटना मंगलवार रात की बताई जा रहा है। जिस समय नक्सली इस घटना की वारदात को अंजाम दे रहे थे उस दौरान मोहम्मद उस्मान की पत्नी अपने पति को बचाने की कोशिश करने लगी इसी बीच उसे भी गोली लग गई।जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने एक पोस्टर भी फेंका है जिस पर लिखा है, ‘पुलिस मुखबिरों की यही सजा’। वाराद की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।