कचारगड़ यात्राः व्यवस्था चाकचौबंद हेतु तैयारीयों का जायजा

0
27

विधायक परिणय फुके-संजय पुराम ने शासकीय अधिकारीयों के साथ की समीक्षा

गोंदिया। 19 जनवरी ःः- जिले के सालेकसा तालुका अंतर्गत कचारगड़ (ग्राम धनेगांव) धार्मिक स्थल व आदिवासी समाज के लिंगो-जंगो मां काली कंकाली देवस्थान में आगामी 17 फरवरी 2019 से पांच दिवसीय रूप में शुरू होने जा रहे भव्य कचारगड़ यात्रा में श्रध्दालुओं, पर्यटकों की बढ़ती तादाद को देखते हुए व्यवस्था चाकचौबंद हेतु विधायक डॉ. परिणय फुके, क्षेत्र के विधायक संजय पुराम ने सभी शासकीय अधिकारियों के साथ कचारगड़ क्षेत्र का निरिक्षण किया व समीक्षा कर यात्रा को व्यवस्थित बनाने हेतु बेहतर व्यवस्था के निर्देष दिए।

विशेष है कि जिले का कचारगड़ देवस्थान आदिवासी समाज एवं गोंडी संस्कृति का मुख्य केन्द्र बिंदू है। यहां एशिया खंड की सबसे बड़ी गुफाए है। प्रत्येक वर्ष इस महोत्सव में यहां आदिवासी समाज के अलावा लाखों श्रध्दालु व पर्यटक यहां आते है। लाखों की तादाद में यहां इकट्ठा यात्रिकरों को बेहतर सुविधा प्रदान करना व पर्यटन स्थल को बढ़ावा देना ही मुख्य लक्ष्य है।जायजा कर अनेक पर्यायी सुविधाओं को लेकर विधायक डॉ. परिणय फुके, विधायक संजय पुराम ने जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी कादंबरी बलकवडे, अपर जिल्हाधिकारी अशोक लटारे, ओमप्रकाश शेटे विषेश कार्यकारी अधिकारी व सदस्य महात्मा ज्योतीबा फुले आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री वैद्यकीय सहायक, पुलिस अधीक्षक हरीश बैजल, अपर पुलिस अधीक्षक संदीप आटोळे समेत सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक ली।

बैठक में सुरक्षा, पुलिस बंदोबस्त, अनेकों स्थानों में सीसीटिव्ही कॅमरे, शिकायत निवारण केेंद्र, स्वास्थ्य सुविधा, एंबुलेंस, स्वास्थ्य पथक बसों की सुविधा, रास्तों की दुरूस्ती, बिजली की पर्यायी व्यवस्था, यातायात की बेहतर सुविधा, शुध्द पानी की व्यवस्था, शौचालय की एवं स्नानगृह की सुविधा, यात्रियों के लिए पूछताछ केंद्र आदि गंभीर मामलों को लेकर अधिकारियों को निर्देष दिए गए।बैठक के दौरान रोहयो सा.बा. विभाग, जि.प. सा.बा. विभाग, म.रा.वि.वि. देवरी, पानी पुरवठा विभाग, आरोग्य विभाग, आगार व्यवस्थापक, उपविभागीय अधिकारी देवरी, तहसीलदार सालेकसा, खंडविकास अधिकारी सालेकसा,देवरी, सूचना अधिकारी, एम.आर. शेख, वनविभाग अधिकारी, अन्न औषध अधिकारी, व्ही.व्ही. तितरमारे-ट्राइबल डेवलपमेंट अधिकारी, एनएनटीआर के जयराज बघेले अन्य उपस्थित थे।