पाकिस्‍तान की डिनर पार्टी में गए मोदी के मंत्री वीके सिंह

0
14

नई दिल्ली। पाकिस्तान के नेशनल डे के मौके पर यहां पाकिस्‍तानी उच्चायोग में आयोजित समारोह में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री और पूर्व आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह द्वारा ‘disgust’ और ‘duty’ हैशटैग के साथ जो ट्वीट किए थे, उन्हें उनके विद्रोह के तौर पर देखा जा रहा है। उनके इस कदम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बड़ी शर्मिंदगी का कारण माना जा रहा है। सिंह के इन ट्वीट्स के बाद विपक्ष ने उन्‍हें इस्‍तीफा देने की सलाह दे डाली।कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने आड़े हाथों लेते हुए मंगलवार को ट्वीट किया कि यदि वीके सिंह अपनी ही सरकार के पाकिस्‍तान को लेकर दोहरे मापदंड से इतने निराश हैं तो उन्‍हें पद छोड़ देना चाहिए।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लिखा है, “ये उम्मीद करना कितना बेतुका है कि वीके सिंह पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस समारोह में न जाते। ऐसे कूटनीतिक मौकों पर जाना बतौर विदेश राज्य मंत्री उनका काम है।”
आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने भी उन पर निशाना साधा और ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि अगर वी.के. सिंह को पाक हाई कमीशन में जाने पर इतनी शर्मिंदगी महसूस हो रही है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।