बसपा ने मनाया बहुजन समाज दिवस 

0
27
 बसपा के संस्थापक काशीराम जयंती कार्यक्रम
गोंदिया : स्थानीय कुंभारेनगर स्थित डॉ. बाबा सहाब आंबेडकर सांस्कृतिक भवन हॉल में बहुजन समाज पार्टी द्वारा बसपा के संस्थापक अध्यक्ष काशीराम की जयंती पर बहुजन समाज दिवस समारोह का आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बसपा जिला प्रभारी पंकज यादव ने की। प्रमुख अतिथी के रूप में प्रदेश सचिव दिनेश गेडाम, पंकज वासनिक, जिलाध्यक्ष दुरवास भोयर, एड. नरेश शेंडे, कुंदा गाडकिने, ज्योत्सना मेश्राम, इंजि. डॉली  गजभिये, नईम शेख, सविता उके, प्रशांत मेश्राम, नुर निखत खात, अमर पंधरे, इंजि. राऊत, पूर्व पार्षद सुनिल भरने आदी उपस्थित थे। शुरूआत अतिथीयों के हस्ते डॉ. बाबा सहाब आंबेडकर व काशीराम के तैलचित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर की गइ।
इस अवसर पर पंकज यादव ने मार्गदर्शन करते हुए कहा की, बहुजन नायक के विचारों को आत्मसात करना समय की मांग है। विलास बौद्ध ने बताया की, काशीराम ने देश में घूम-घूमकर बहुजनों को सत्ता का मार्ग दिखाया। वहीं इंजि. गडपायले ने कहा की, बसपा एक मिशन है। इसके लिए हर एक व्यक्ती को ट्रेनर, टैलेंट व टाईम मॅनेज कर वोट बनाना चाहिए। सविता उके ने कहा कि महिलाओं की सम्मान की लडाई बहन मायावती लड रही है। इस बार मायावती को प्रधानमंत्री बनाने के लिए देश के बहुजन एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं। इस समय दिनेश गेडाम, पंकज वासनिक, दुरवास भोयर व अरूण गजभिये ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर देवरी क्षेत्र के आदिवासी नेता अमर शालीकराम पंधरे ने अपने सैकडों समर्थकों के साथ बसपा में शामिल हो गये। उनका अतिथियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागतत किया।संचालन कमल हटवार ने किया। सफलतार्थ सतीश वैद्य, महेश महेश वालदे, छोटू बोरकर, अमर राऊत, अशोक बावने, नुरलाल उके, रोशन कावले, संकल्प खोब्रागडे, दीपक वाहने, उत्तम मेश्राम, गणाजी चव्हाण, कविता बागडे, संदीप मेश्राम, भूमा रामटेके, प्रभा चौधरी, कैलाश बोरकर, नंदू बाररसे, विवेकानंद राऊत आदी ने सहयोग किया। इस कार्यक्रम पश्चात आॅर्केस्ट्रा के कलाकारों ने संगीतमय प्रबोधन गानों की प्रस्तुती की।