गोरेगांव महामार्ग पर बड़ा हादसा दो गंभीर

0
23

गोंदिया,16 मईः- गोरेगांव महामार्ग का निर्माण कार्य बड़े तेजी से चल रहा है लेकिन संबंधित ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य करते समय लापरवाही की जा रही है। जानाटोला गोरेगांव मार्ग के बीच नाली खोद काम किया जा रहा है जहां पर किसी भी प्रकार का संकेत नहीं लगाया गया। मेटाडोर वह दुपहिया की टक्कर हो जाने से दोनों वाहन नाली में समा गए। यह नाली लगभग 4 फुट गहरी है जो वाहन चालको को दिखाई नही देती इस घटना में दुपहिया वाहन चालक वह पीछे बैठा सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।यह घटना आज 16 मई को सुबह 9,45 बजे के दौरान घटित हुई है ।चर्चा चल रही है कि यदि ठेकेदार ने नाली बांधकाम स्थल पर संकेत लगाए होते तो शायद दोनो वाहन नाली में नहीं घुसते।एक और सामाजिक संगठन अख़बार में फोटो प्रकाशित करने के लिए काम चलाओ उपक्रम चलाकर अपनी फोटो प्रकाशित कर सामाजिक कार्य करने का ढिंढोरा पीटा जा रहा है तो दूसरी ओर इस तरह के कार्य करने वाले ठेकेदारों पर इन सामाजिक संगठनों की अनदेखी क्यों की जा रही है यह समझ के परे है।