नवेगांव-नागझिरा टाइगर रिजर्व बनेगा इको जोन

0
29

नई दिल्ली-. केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय विदर्भ के नवेगांव-नागझिरा टाइगर रिजर्व (एनएनटीआर) से सटे क्षेत्र को इको- सेंसिटिव (पर्यावरण के लिहाज से संवेदनशील) जोन घोषित करने के बारे में विचार कर रहा है। मंत्रालय ने इसके लिए लोगों से 60 दिन में सुझाव व आपत्तियां मंगाए हैं।
लिहाजा अब यह क्षेत्र के लाेगों पर निर्भर है कि वे इसके बारे मंे क्या राय देते हैं। मंत्रालय द्वारा इस संबंध में जारी अधिसूचना के मसौदे में इसका जिक्र किया गया है। इसके मुताबिक मंत्रालय ने टाइगर रिजर्व की बाउंड्री से लगे 12 किमी तक के क्षेत्र को इको सेंसिटिव जोन घोषित किए जाने के संबंध में प्रस्ताव रखा है।
इस 12 किमी के इलाके में नागझिरा वन्यजीव अभयारण्य, नया नागझिरा अभयारण्य, कोका अभयारण्य और नवेगांव राष्ट्रीय उद्यान शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि नवेगांव-नागझिरा बाद्य संरक्षित वनक्षेत्र गोंदिया-भंडारा जिले में 1976.12 वर्ग किमी में फैला है।
क्या है उद्देश्य
सरकार इस वर्ष 60 टाइगर रिजर्व व राष्ट्रीय उद्यानों को इकाे सेंिसटिव जोन के रूप में अधिसूिचत करना चाहती है, ताकि इन पर औद्योगिकीकरण व अनियाेजित विकास के दुष्प्रभाव को रोका जा सके।