मोदी का बस्तर दौरा, माओवादियों ने बनाया 500 को बंधक

0
13

रायपुर-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शनिवार को इस बात की पुष्टि कर दी कि राज्य के सुकमा जिले में माओवादियों ने 500 गांव वालों को बंधक बना लिया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि 5 से 6 लोग बंधकों की रिहाई के लिए माओवादियों से बातचीत कर रहे हैं।

माओवाद प्रभावित बस्तर क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बीच नक्सलियों ने ये कार्रवाई की है। इससे पहले सुकमा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बड़ी तादाद में माओवादियों ने मरेंगा और उसके आस पास के गांवों में बीती रात को धावा बोल दिया। ये इलाका तोंगपाल पुलिस थाने के डिस्टर्ब एरिया के तहत आता है।

उन्होंने बताया कि माओवादी अपने साथ 400 से 500 गांव वालों को साथ ले गए जिनमें औरतें और बच्चे भी हैं। माओवादी मरेंगा के पास नदी पर बने रहे एक पुल का विरोध कर रहे हैं और उन्हें डर है कि इससे सुरक्षा बलों की कार्रवाई उनके खिलाफ बढ़ जाएगी।