सीपी, पायलट व गहलोत के क्षेत्र में बुरी तरह हारी कांग्रेस

0
13

जयपुर। प्रदेश में निकाय चुनावों के परिणाम आने का सिलसिला शुक्रवार सुबह तक जारी है। राज्य निर्वाचन आयोग के ताजा अपडेट के अनुसार लोकसभा, विधानसभा व निकाय चुनाव के बाद कांग्रेस को एक और करारी हार का सामना करना पड़ रहा है।
यहां तक कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के संसदीय क्षेत्र अजमेर, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर, पूर्व मंत्री सीपी जोशी के गृह जिलें राजसमंद एवं संसदीय क्षेत्र जयपुर और पूर्व मंत्री बीना काक के क्षेत्र पाली में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है।
ताजा रुझानों के अनुसार जिला परिषद की 33 में से 25 सीटों पर सभी रिजल्ट घोषित किए जा चुके हैं। इसमें कांग्रेस को महज आठ जिला परिषदों में ही बहुमत से संतोष करना पड़ा है। वहीं, भाजपा को अब तक 17 जिलों में बहुमत मिल चुका है। चार जिलो से अभी अपडेट नहीं मिल रहे हैं। वहीं, चार में से दो-दो स्थानों पर भाजपा-कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई है।
कांग्रेस को बांसवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, दौसा, जैसलमेर, करौली, कोटा व सवाई माधोपुर में सफलता मिली है। वहीं, भाजपा को अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़, चूरू, धौलपुर, डूंगरपुर, गंगानगर, जयपुर, झालावाड़, जोधपुर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही व टोंक में भाजपा ने जीत हासिल की है।
जालोर व झुंझुनूं में भाजपा और अलवर व नागौर में कांग्रेस ने बढ़त बना रखी है। उदयपुर, हनुमानगढ़, बाड़मेर व भरतपुर के परिणाम सामने नहीं आए हैं।

जिला परिषद की 1014 में से 765 सीटों के परिणाम घोषित हो चुके हैं। इसमें भाजपा को 450, कांग्रेस को 298, बसपा को 3, सीपीआईएम को 6 और निर्दलीयों को 8 सीटें मिली हैं।
पंचायत समिति की 6236 सीटों में से 6062 के परिणाम आ चुके हैं। इनमें भाजपा को 2960, कांग्रेस को 2491, निर्दलीय 545, बसपा 26, सीपीआई को एक और सीपीआईएम को 39 सीटें मिली हैं।
भाजपा को पिछले पंचायत चुनाव के मुकाबले जिला परिषद में अब तक 85 सीटों का फायदा दिख रहा है, वहीं कांग्रेस को 300 से ज्यादा सीटों का नुकसान। पंचायत समिति में भाजपा को 1049 सीटों का बड़ा फायदा होता दिख रहा है। वहीं, कांग्रेस को करीब सौ सीटों का नुकसान। हालांकि अभी सौ से अधिक सीटों के परिणाम आना बाकी है।