हमसफर ट्रेनसे लेडीज पर्ससहित स्मार्टफोन चुरानेवाले चोर को गोंदिया आरपीएफने किया गिरप्तार

0
21

गोंदिया,दि.18ः गोंदिया रेलवे सुरक्षा बल के सजगता की वजह से 11 जनवरी 23 को ट्रेन संख्या 20917 हमसफ़र एक्सप्रेस से चोरी किए गए 02 स्मार्टफोन सहित एक लेडीज़ पर्स को बरामद करते हुए एक कुख्यात चोर को आरपीएफ गोंदियाने हिरासत मे लिया। 11 जनवरी को यात्री नेहिल प्रदीप मालवीय द्वारा जानकारी दी गई,कि ट्रेन संख्या 20917 हमसफ़र एक्सप्रेस में जब वे AC कोच की 3 सीटों पर अपने परिवार के साथ नागपुर से भुवनेश्वर तक यात्रा कर रहे थे इस दौरान ट्रेन गोंदिया स्टेशन आने के पहले आउटर सिग्नल के पास सुबह लगभग 05.00 बजे से 05.15 बजे के मध्य धीरे धीरे चल रही रही थी। उसी समय शिकायतकर्ता की माताजी के पास रखे एक लेडीज़ पर्स (जिसमें 51,000/- रुपये के Realme और POCO ब्रांड के दो स्मार्टफोन, 2000/- रुपये नकद सहित अन्य सामान था) को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुपचाप चुरा लिया गया। और वह ट्रेन से नीचे उतर गया। इस संबंध में उक्त यात्री द्वारा FIR दिए जाने पर दिनांक 14 जनवरी 23 को GRP गोंदिया में अपराध क्रमांक-07/23, धारा 379 IPC के तहत एक मामला भी पंजीबद्ध हुआ था । इस मामले में चोर की गिरफ्तारी हेतु पोस्ट प्रभारी गोंदिया वी.के.तिवारी को निर्देशित किया गया था ।
जाँच के क्रम में उपरोक्त चोर को पकड़ने हेतु रेसुब गोंदिया पोस्ट प्रभारी द्वारा एक संयुक्त टीम गठित की गई जिसमें रेसुब पोस्ट गोंदिया एवं टास्क टीम नागपुर के अफसर व जवानों को सम्मिलित किया गया तथा स्वयं उसका नेतृत्व करते हुए घटनास्थल व उसके आसपास नियमित रूप से एम्बुश वाच हेतु उक्त बल सदस्य तैनात किये गए व सूचनातंत्र सक्रिय किया गया । इसी क्रम में दिनांक 17 एंव18 जनवरी 23 की रात्री जय प्रवीण भालाधरे उर्फ दद्दू प्रवीण भालाधरे, उम्र 24 वर्ष, निवासी-सिंगलटोली अम्बेडकर वार्ड नंबर-14, थाना-गोंदिया सिटी,महाराष्ट्र नाम के कुख्यात चोर को यात्री के चुराए हुए उपरोक्त सामान को बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया। और आगे की कार्यवाही हेतु GRP गोंदिया को सुपुर्द किया गया । GRP गोंदिया द्वारा उक्त आरोपी को पूर्व में दर्ज अपराध क्रमांक-07/23, धारा 379 IPC में संलग्न करते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है ।