सर्वांगीण विकास के लिये नगरपरिषद में राष्ट्रवादी काँग्रेस को सत्ता सौपे-सासंद पटेल

0
27

गोंदिया,दि.18 सितंबरः- शहर के जैंन कुशन भवन में सांसद प्रफुल पटेल जी के उपस्थिती में पक्ष पदाधिकारी,कार्यकर्ता व  नागरिको से भेंट कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में विविध विषय पर मार्गदर्शन एंव उपस्थित नागरिको से परिसर की समस्याओं पर भी चर्चा की । इस अवसर पर श्री पटेल ने कहा की, कोरोणा संक्रमण के समय गोंदिया शहर के सफाई कामगारो ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायी ,इसके लिये वो प्रसंशा के हकदार है। गोंदिया शहर के विकास के लिये आगामी नगरपरिषद के चुनाव मे राष्ट्रवादी काँग्रेस के हाथो मे सत्ता दे, कही सालो से भाजपा के हाथो मे नगरपरिषद की सत्ता होने के बावजुद कोई विशेष काम नही हुआ है, जो भाजपा को पुन्हा सत्ता हासील कर सके, इसलिये पार्टी के कार्यकर्ताओ को हर समय पर जनता कि समस्याओ को जाणकर उसके प्रति कटिबद्ध होकार सुलझाने का कार्य करते राहना चाहिये, ताकी पक्ष कि कार्यशैली एवं विचारधारा लोगो के दिमाग में बैठं सके । राष्ट्रवादी काँग्रेस एक परिवार कि तरह है, पक्ष संगठन में सभी लोग एकजूट होकार कार्य करे तो उसके परिणाम अच्छे हि मिलेंगे, इस अवसर पर सर्वश्री पुर्व विधायक राजेंद्र जैन, देवेंद्रनाथ चौबे, विजय शिवणकर, विनोद हरिणखेडे, नरेश माहेश्वरी, शिव शर्मा, अशोक शहारे, आशा ताई पाटील, मनोहर वालदे, हुकूम अग्रवाल, केतन तुरकर, सतीश देशमुख, विनीत सहारे, सचिन शेंडे, हेमंत पंधरे, सुनील भालेराव, छोटू पंचबुद्धे, नानू मुदलियार, राजेश कापसे, सुशीला भालेराव, विशाल शेंडे, रमेश कुरील, कुंदाताई दोनोडे, अविनाश महावत, राजू रायनी, योगेश बंसोड, चुन्नी बेंद्रे, शैलेश वासनिक, सुनील पटले, जयंत कछवाह, दर्पण वानखेडे, महेश करियार, गुड्डू बिसेन, एकनाथ वाहिले, सौरभ रोकडे, लव माटे, जितू राणे, राजेंद्र शेंद्रे, विक्की बाकरे, कपिल बावनथडे, के साथ अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम मे गोंदिया शहर के अनेक कार्यकर्ताओं ने सांसद श्री प्रफुल पटेल जी के नेतृत्व, विकासात्मक दृष्टिकोन एंव राष्ट्रवादी काँग्रेस की विचारधारा पर विश्वास रखकर पक्ष मे प्रवेश किया। प्रवेशितों मे सर्वश्री पंकज सोनेकर, कारण कुंभारे, गोलू चौहान, अमन शेंद्रे, निरंजन, देवेंद्र नेवारे, रोहित शाहू, सतीश डोहरे, रीना राहिले, शशिकला बडगे, बबिता टेम्भूर्णीकर, सोनम मेश्राम, वीरेंद्र रगडे, रितेश रगडे, विकास रगडे, जीत राणे, राहुल , दीपक बीरिया सहित असंख्य कार्यकर्ता ओं ने पक्ष प्रवेश किया। सभी श्री पटेल जी के हस्ते दुपट्टा पहनाकर पक्ष मे स्वागत किया गया।