पोस्ट मॅट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत दो वर्षों से प्रलंबिंत छात्रवृत्ति जल्द से जल्द दे केंद्र सरकार : इंजि राजीव ठकरेले

0
19

गोंदिया : सन 2006 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी के केंद्र सरकार द्वारा पूर्व मैट्रिक
छात्रवृत्ति योजना, मैट्रिक पूर्वोत्तर छात्रवृत्ति योजना तथा मेरिट सह साधन छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ की
गई था। जिसके अंतर्गत मेट्रिक से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक के छात्रों को कालेज फीस, होस्टल खर्च, परिक्षा फीस
इत्यादि के लिए आर्थिक रुप से दुर्बल तथा अल्पसंख्यक एवं होनार छात्रों को केंद्र सरकार द्वारा छात्रवृत्ति के रुप में
लगभग 200 से अधिक अलग – अलग कोर्सों के लिए सहायता दि जाती हैं। जिसके लाभ से लाखों छात्रों ने अपनी
पढ़ाई पूरी कर अपने सपनों को अंजाम भी दिया है। किंतु सन 2018-19 तथा 2019-20 इन दो वर्षों से प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा इन योजना के लाभार्थी छात्रों को छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित
रखा गया है। जिसके कारण विद्यार्थियों को कॉलेज छोड़ने की नौबत आ गई है क्योंकि पिछले 2 वर्षों से
कोरोना की महामारी से आर्थिक व्यवस्था पहले ही बदहाल हो चुकी है और साथ ही केंद्र सरकार द्वारा
मिलने वाली योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल रहा है ऐसी दोहरी मार से इस देश के होनार – भविष्य
निर्माता छात्रों का भविष्य ही खतरे में आ गया है। इसलिए किसान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष इंजि राजीव
ठकरेले ने केंद्र सरकार से निवेदन किया है कि इन भविष्य निर्माताओं के भविष्य से खिलवाड़ ना करें
और इन्हें छात्रवृत्ति का लाभ जल्द से जल्द दे। इसके लिए उन्होंने जिला अधिकारी मैडम को प्रधानमंत्री जी
के नाम का निवेदन दिया हैं ।
निवेदन देते वक्त तिरोडा विधानसभा के माजी आमदार दिलीप भाऊ बंसोड, गोंदिया जिला सरकारी
मध्यवर्गीय बैंक के संचालक अशोक गप्पू गुप्ता, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जितेश राणे, अनुसूचित
विभाग के जिला अध्यक्ष अमितकुमार भालेराव,जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव राजू काडे, ओबीसी विभाग के
जिला सचिव अजय राहंगडाले, अनुसूची विभाग के शहर अध्यक्ष अमर राहुल,राजकुमार पटले, निखिल हेमने,
पंकज चौधरी इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित थे।