विकासकार्य और जनसामान्य की समस्या सुलझाने के लिए निधी की नही होगी कमतरता – विधायक विनोद अग्रवाल

0
33

गोंदिया-गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवो में विधायक विनोद अग्रवाल के माध्यम से मंजूर अनेक मार्गो का भूमिपूजन समारोह संपन्न हुआ | जिसमे गर्रा बू.में सीमेंट रस्ता बांधकाम १५.०० लक्ष, कोचेवाही में सीमेंट रस्ता बांधकाम १०.००, धामनगाँव में सीमेंट रस्ता बांधकाम २०.००,बाजारटोला में सीमेंट रस्ता बांधकाम १०.००, कासा – ब्राम्हणटोला में सीमेंट रस्ता बांधकाम १०.००, मरारटोला (काटी) में सीमेंट रस्ता बांधकाम,डांगोरली में सीमेंट रस्ता बांधकाम १०.०० इन कामो का समावेश है.इस भूमिपूजन के कार्यक्रम के दौरान विधायक विनोद अग्रवाल ने चर्चा के स्वरुप नागरिको से गाँव की समस्या का जायजा लिया और इस कार्यक्रम के निमित्त नागरिको ने गाँव की समस्या और विकासकार्य हेतु विधायक विनोद अग्रवाल इन्हें अवगत कराया जिसपर विधायक विनोद अग्रवाल ने समस्या का निराकरण करने का आश्वासन और विकासकार्य हेतु निधी उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने कहा क्षेत्र के कई प्रतिनिधी मेरे द्वारा किये गए कार्यो का श्रेय लेने में कोई भी कसर नही छोड़ते और जनता को गुमराह करने का कार्य वह करते है ऐसे कलाकारों से सावधान रहने की आवश्यकता है |

विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा की, हमारे माध्यम से अनेक जरुरतमंदों को राशन मिलना सुरु हुआ, बाढ़ से पीड़ित किसानो को २७ हजार हेक्टर के अनुसार मदद देने का निर्णय भी हमारे माध्यम से पुरे राज्य में हुआ साथ ही किसानो को धान बेचने की परेशानी दूर हुई, डांगोरली के बंधारा का निर्माण कार्य, बीपीएल धारको को पंचायत स्तर में दाखला मिलना सुरु हुआ इसके साथ ही ७/१२ ऑनलाइन, सिटी सर्वे, घरकुल योजना का लाभ, कृषी गोदाम, महिला बचत भवन, वाचनालय, और जिल्हास्तरीय स्तर पर प्रथम आमदार क्रिडा महोत्सव इस आयोजन की सुरुवात गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में हुई और अनेक लोगो को स्वास्थ्य से संबधी समस्या ऐसे अनेक समस्याओ का निराकरण विधायक विनोद अग्रवाल के नेतृत्व में हो रहे है और इसका लाभ जनता को मिल रहा है. नागरिको को न्याय मिलना चाहिए इसके लिए मुंबई तक अधिवेशन में मुद्दा रखने का कार्य और जनता को न्याय दिलाने का कार्य विधायक विनोद अग्रवाल द्वारा किया जा रहा है | क्षेत्र में कुछ जनप्रतिनिधी २७ वर्ष के काम की तुलना ३ वर्षो के काम से कर रहे है और जनता जानती है २७ वर्षो में जो काम नही हो पाए वह काम ३ वर्ष में जनता के आशीर्वाद से बने विधायक विनोद अग्रवाल ने कर दिखलाया है | किसी ने इसके ऊपर काफी अच्छा कुछ कहा है, की किसी की अच्छाई नही देखी जा सकती उसकी बुराइया सुरु कर दी जाती है यह इस पर साबित हो रहा है |

इस कार्यक्रम के दौरान विधायक विनोद अग्रवाल, भाउराव उके अध्यक्ष जनता की पार्टी, छत्रपाल तुरकर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, मुनेश रहांगडाले सभापती पस.गोंदिया, नेहा केतन तुरकर जिप सदस्य बिरसोला, जितलाल पाचे,सुजीत येवले जिल्हा उपाध्यक्ष,इंदलसिंह राठौड़,लखन हरिनखेड़े, पांजरा जिप प्रमुख, जितेश्वरी रहांगडाले पस.सदस्य, मंजूबाई डोंगरे, पस.सदस्य शिवलाल जमरे पस.सदस्य, राजेश जमरे, पस.सदस्य सुनीता दिहारी पस सदस्य, ज्ञानचंद जमईवार, रामराज खरे, विक्की बघेले, कुलदीप पटले, सरपंच गर्रा आशीष मिश्रा उपसरपंच,गर्रा जियालाल बोपचे, पुनेश्वर बरडे, कुवरलाल बरडे, रतिराम रहांगडाले, संतोष बिसेन, सतीश बरडे, जीवन रहांगडाले, पप्पु येड़े, मुन्नालाल रहांगडाले, संजय तिवारी, योगेश न्यायकरे, गुलाब नागदिवे,सरपंच बनाथर फागुलाल नाग्फासे,उपसरपंच बनाथर, दीपिका बिसेन सरपंच, कोचेवाही सोविंद नागफासे, भजनलाल ठाकरे सरपंच धामनगाँव, अमृतलाल तुरकर, आनंद वासनिक, सुरपत खैरवार भरतलाल जमरे, धनीराम अंबुले, दसरथ पिपरेवार, टेमेंद्र तुरकर,राजेश माने,इत्यादी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे