विकास के लिये प्रफुल पटेल एकमात्र विकल्प – पुर्व विधायक राजेन्द्र जैन

0
11

तिरोडा –तालुका के ग्राम चांदोरी खुर्द व इंदोरा खुर्द में मंडई निमित्त सांस्कृतिक कार्यक्रमो का उद्घाटन पूर्व विधायक राजेंद्र जैन की प्रमुख उपस्थिती में संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने कहा की, जिले मे सांसद प्रफुल पटेल के प्रयासो से २ साल में किसानो के धान को बोनस प्राप्त हुआ, इस साल भी किसानो को 1000 रूपये बोनस मिले यह राष्ट्रवादी काँग्रेस ने विद्यमान सरकार से मांग की हैं।  पटेल के प्रयासो से विकास के काम हो रहे है।तिरोडा मे अदानी पावर प्लांट आने से परिसर के लोगों को प्रत्यक्ष – अप्रत्यक्ष रुप में रोजगार मिल रहा है। अदानी पावर प्लांट के माध्यम से कीसानो की प्रगति हों ईसलिए दुग्ध उत्पादन का प्रशिक्षण देकर ऊचित दाम में दुघ संकलन का कार्य भी शुरू है। सामाजिक दायित्व योजना के अंतर्गत परिसर के गावों का विकास हो रहा है। धापेवाडा व कवलेवाडा सिंचन प्रकल्पों से हजारो हेक्टर खेती का सिंचन होने से किसान समृद्ध हो रहा है। साथ ही कवलेवाडा टप्पा २ का काम विद्यमान सरकार जल्द सुरु करें यह राष्ट्रवादी काँग्रेस की मांग हैं। जैन ने आगे कहा की, महंगाई, बेरोजगारी, किसान विरोधी धोरण, इन सब चिजों पर से जनता का ध्यान हटाने के लिये जनता को गुमराह किया जाता है। राष्ट्रवादी काँग्रेस के कार्यकर्ता ने विकास के कामो को जनता तक पहुचाकर क्षेत्र के विकास के लिये श्री प्रफुल पटेल जी के नेतृत्व मे राष्ट्रवादी काँग्रेस एकमात्र विकल्प हैं।

इस अवसर पर पुर्व विधायक राजेन्द्र जैन के साथ डॉ योगेंद्र भगत, उमेंद्र भेलावे, कमल कापसे, जगदीश बावनथडे, रिताताई पटले, वाय. टी. कटरे, नितेश खोब्रागडे, अल्केश मिश्रा, नत्थूभाऊ आंबुले, सुनील पटले, नितीन धांडे, सौ तिजा आंबुले, राधेलाल बिसेंन, शिवरतन धांडे, जितेंद्र बाविसताले, सौ सुनीता आंबुले, सौ उर्मिला तीतिरमारे, भीमराव तुंबा, मूलचंद भोयर, दिनदयाल अंबुले, ताराचंद नखाते, दिलीप बाविसताले, जितेंद्र धांडे, शुभम सेलोकर, जगदीश मराठे, हसीन धावडे, सुरेद्र तुंबा, दिनेश गोंधळी, लोकेश वैद्य, तीर्थन आंबुले, रविकांत पटले, हितेंद्र धांडे, अवनिस बांते, हरिराम धांडे, डी आर. गिऱ्हेपुंजे, रमाकांत खोब्रागडे, पांडुरंग ठाकरे, राधेश्याम मेश्राम, दिलीप लांजेवार, पराग फटिग, डॉ बावनकर, सुभाष रहांगडाले, मुकेश दरवडे, किसन रहांगडाले, संतोष साहारे, लथराज खोब्रागडे, जयदेव भेलावे, प्रकाश टेंभेकर, गणेश सुरसाऊत, रामेश्वर राउत, देवदास बावनकर, सुरेश गभने, अशोक महाले, यशवंत गणवीर, हिरेंद्र सोनवणे, शमलाल सोनवणे, दिलीप सोनवणे, मोडकू पाटील, देवांगणा वाघाळे, राजुभाऊ नेवारे, गणेश गभणे, कुंजीलाल रहांगडाले सहित गावकरी उपस्थित थे।