भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पार्टी महाधिवेशन के फैसलो के अहवाल की सभा संपन्न

0
12

गोंदिया,-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 24 वें पार्टी महाधिवेशन विजयवाड़ा(आंध्रप्रदेश)में 14 से 18 अक्तुबर तक हुए महाधिवेशन के फैसले, राजनितिक, संगठन और जनसंगठनो की स्थिती,आदि विषयों पर अहवाल की सभा कामगार भवन में पार्टी की राज्य कार्यकारिणीके सदस्य काॅ.हौसलाल रहांगडाले की अध्यक्षता में हुई. ईस सभा में पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य कॉ.शिवकुमार गनवीर ने रिपोर्टींग की तथा सभा की प्रस्तावना कॉ.मिलिंद गनविर ने रखी ईस अवसर पर कॉ.रामचंद्र पाटिल,करूणा गनविर, परेश दुरूगवार, प्रल्हाद ऊके,अशोक मेश्राम,परेश ,चरणदास भावे,मनिराम मड़ावी,कल्पना डोंगरे,रामचंद्र मानकर, शंकर बिंझलेकर,आमनाबी शैयद आदि प्रमुखता से ऊपस्थित थे. काॅ.शिवकुमार गनविर ने रिपोर्टींग करते हुए कहा की ईस दौर में जनता के ज्वलंत सवालोंको नजरअंदाजकर, धर्मांधता और तानाशाही लादकर मोदी सरकार जनविरोधी,धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी, समता, प्रगतिशील ,वैज्ञानिक सोच के विरूद्ध असंवैधानिक तरिके से सरकार चलाकर बड़े पैमाने पर सरकारी संस्थाओ की बिक्री, अदानी अंबानी के हाथों अर्थव्यवस्था को सौपना,महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार शिक्षा, स्वास्थ्य आदि सवालो से जनता का ध्यान बटाने धर्मांध मुद्दो को सामने लाया जा रहा है. ईसिलीए ईन सबके विरूद्ध देश की धर्मनिरपेक्ष, जनतांत्रिक ,प्रगतिशील दलो की एकजुटता और जमीनी स्तर पर जनआंदोलन खड़ा करने का आव्हान पार्टी महाधिवेशन ने किया हैं, जिसके तहत सशक्त पार्टी और जनसंगठनो का निर्माण करने की महत्ती जिम्मेदारी पार्टी कार्यकर्ताओं को पुरा करने का आव्हान पार्टी महाधिवेशन ने किया हैं. सभा का संचालन कॉ.रामचंद्र पाटिल एवंम आभार कॉ.प्रल्हाद ऊके ने व्यक्त किया.