+ बाईक सवार सहित महीला एवं बालिका,जख्मी
आमगांव –गोंदिया मार्ग पर स्थित महाकाली पेट्रोल पंप के पुर्व रिसामा नहर मार्ग चौक पर आमगांव की और से तेज रफ्तार से गोंदिया की और जा रही कार क्र, एम, एच, 23 ए डी 2256 ने ठोकर मार दिया. जिससे 24 वर्षिय युवक – प्रशिक सदाशिव मेश्राम निवासी गोरठा गंभीर रूप से घायल हो गया.बाईक सवार सहित महीला एवं बच्ची को हल्की जख्म होने की खबर है. उनको भी उपचार के लिए जिला रुग्णालय में भर्ती कराने का समाचार है.
बताया गया है कि दि, 11 मई 2023 को सुबह करिबन 10 बजे युवक – प्रशिक अपने काम पर जा रहा था.
गोंदिया मार्ग महाकाली पेट्रोल पंप के पुर्व वाली नहर मार्ग से रिसामा की और मुड़ रहा था की आमगांव से आ रही उक्त कार ने एक बाईक एवं युवक को जमकर ठोकर मार दिया.
बताया जा रहा है कि बाईक पर बैठी महीला को हल्की जख्म हुयी है, लेकिन युवक के कमर एवं सिर पर गंभीर जख्म होने से उसे उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज नागपुर में भर्ती कराया गया था. उपचार के दौरान12 मई 2023 के शाम 6 बजे उसकी मौत हो गयी है.मौत की खबर सुनते ही ग्राम गोरठा मे शोक की लहर दौड़ गयी है.सुत्रों से पता चला है कि ठोकर मारने वाली कार एक मजिस्ट्रेट की बतायी जा रही है?अब स्थानिय पुलिस क्या कारवाई करती है.इस पर जनता की निगाह लगी हुयी है.