उजाला योजना का कलेक्टर ने किया शुभारंभ

0
12

मात्र 85 रुपये में 9 वाट का एल.ई.डी. बल्व उपलब्ध
बालाघाट- उर्जा की खपत को नियंत्रित करने के उद्देशय से केंद्र सरकार द्वारा उजाला योजना का क्रियान्वयन किया गया है । जिसके तहत किफायती दामों में एल.ई.डी. बल्ब उपलब्ध करवाये जा रहे हैं । स्थानीय कलेक्टर कार्यालय में 15 जुलाई को कलेक्टर भरत यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में उजाला योजना का विधिवत शुभारंभ किया गया ।
इस कार्यक्रम में नगर पालिका बालाघाट के अध्यक्ष अनिल धुवारे, श्रीमती मौसम हरिनखेड़े, सुरजीत सिंह ठाकुर, नगर पालिका उपाध्यक्ष वीणा कनौजिया, नगर पालिका के पार्षद सहित कलेक्ट्रेट के कर्मचारी एवं वरिष्ठ जन उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री यादव ने इस अवसर पर कहा कि कम दाम में एलईडी बल्व देने की योजना बहुत अच्छी है। इससे घरों में बिजली की खपत कम होगी और बिजली का बिल भी कम आयेगा। कलेक्ट्रेट कार्यालय सहित जिले की सभी ग्राम पंचायतों में किफायती एल.ई.डी. बल्व लगाने के निर्देश शीघ्र जारी किये जायेंगें।
उल्लेखनीय है कि किफायती 9 वाट का एलईडी बल्व मात्र 85 रुपये में प्रदान किया जा रहा है। इस बल्व का विक्रय प्रधान डाकघर बालाघाट से भी किया जा रहा है।