क्रांति दिन पर आदिवासी महारैली

0
27

४५ संगठन ले रहे हिस्सा
गोंदिया- मंगलवार ९ अगस्त क्रांति दिन के अवसर पर आदिवासी महारैली का आयोजन किया गया है। इस महारैली में आदिवासियों की ४५ संगठनाएं शामिल होने जा रही हैं। ९ अगस्त को स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम से जिलाधिकारी कार्यालय पर महारैली निकाली जाएंगी। जिसका नेतृत्व आदिवासी सेवक डा. नामदेव किरसान करेंगे। बताया गया है कि अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद नई दिल्ली गोंदिया संगठन की ओर से तथा राज्य की ४५ आदिवासी समाज संगठन, नेशनल आदिवासी पिपुल्स महिला विद्यार्थी फेडरेशन, ऑल इंडिया आदिवासी एम्प्लाईज फेडरेशन, विद्यार्थी संघ विदर्भ नागपुर, आदिवासी हलबा हलबी समाज संगठन, गोंडवाना मित्र मंडल के संयुक्त तत्वावधान में विश्व मूल निवासी दिन के रूप में ९ अगस्त क्रांति दिन के अवसर पर इस महारैली का आयोजन किया गया है। जिसको मार्गदर्शन विधायक संजय पुराम, भरतसिंह दुधनाग, हरिचंद्र सलाम, समाज कल्याण सभापति देवराम वडग़ाये, पंस सभापति हीरालाल फापनवाड़े, जगन धुर्वे, पी.बी. टेकाम, तानेश ताराम, श्रावण राणा, पूर्व विधायक रामरतन राऊत, दुर्गाप्रसाद कोकोड़े, मूलचंद गावराने, धनराज तुमड़ाम, हनुमंत वट्टी आदिवासी करेंगे। इस महौरली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की ओर से की गई है।