कब आयेंगे घाटकुरोडा मार्ग के अच्छे दिन-कपिल भोंडेकर

0
79

11तिरोडा- तहसील मुख्यालय से तुमसर जानेवाले घटकुरोडा मार्ग की हालत जर्जर हो चुकी है.सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढो में पानी जमा होने से वाहन चालको को वाहन चलाने के साथ-साथ पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.इस मार्ग से नियमित आवागमन करनेवालो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.इस मार्ग के अच्छे दिन कब आएंगे,यह सवाल युवासेना तिरोडा तालुका प्रमुख कपिल भोंडेकर ने ख़डा कर प्रशासन से इस मार्ग की तुरंत मरम्मत करने की अपील की है.

घोगरा से तिरोडा तहसील कार्यालय इस करीबन 10 किलोमीटर की खस्ताहाल सड़क से घोगरा,घोगरा,घाटकुरोडा,चांदोरि, बिरोली,सालेबर्डी, मांडवी,मुंडिपार, बेलाटी से इन नव गाँव के अलावा अन्य कई गाँव के नागरिक बड़ी संख्या में आवागमन करते है.विगत कई सालो से सड़क की बदतर हालत के चलते नागरिक कई बार इसकी मरम्मत की मांग प्रशासन से कर चुके है.इस पर प्रशासन ने अब तक ध्यान नही दिया.साथ ही बारिश पूर्व नियोजन के अभाव के कारण सड़क की हालत और भी बत्तर हो गई है,बारिश के दिनों में सड़क पर बने गड्ढो में में पानी जमा रहता है,जिससे कीचड़ में तब्दील होने से वाहन फिसल रहे है जिससे दुर्घटनाएं बढ़ रही है.युवासेना तिरोडा तालुका अध्यश कपिल भोंडेकरने टिपण्णी करते हुए कहा की सही में देश बदल है क्यों की इस क्षेत्र के रास्तो के गड्ढे तालाब में बदल रहे है ये देखकर देश बदल रहा है एैसा लग रहा है.

तिरोडा विधानसभा क्षेत्र के खस्ताहाल सड़को की मरम्मत जल्द नहीं की गई तो शिवसेना गोंदिया जिल्हा प्रमुख मुकेश शिवहरे,शिवसेना उपजिल्हा प्रमुख सुनील पलांदुरकर और शिवसेना तालुका प्रमुख राजू चामट इनके नेतृत्व में शिवसेना युवासेना स्टाइल जन आंदोलन जनता के हित के लिए किया जायेगा यह जानकारी दि है.