मंत्री जी के हाथों साइकिल चाहिए…तो लगाओ झाड़ू

0
39

रायपुर/अम्बिकापुर। प्रदेश में सरकारी स्कूलों में शिक्षा की हालत वैसे ही खराब है और ऐसे में शायद जिम्मेदार अफसरों को लगता है कि बेटियां पढ़-लिखकर करेंगी क्या झाड़ू ही लगा लें। मामला सरगुजा जिले के चेंद्रा का है।

यहां नए थाना भवन का उद्घाटन करने गृहमंत्री आने वाले थे और साथ ही उनके हाथों सरकारी स्कूल की छात्राओं को सरस्वती योजना के तहत साइकिल का वितरण होना था।

नए थाना भवन में गंदगी पसरी थी। साइकिल की आस में आई छात्राओं को अफसरों ने कहा मंत्री जी के हांथों साइकिल चाहिए ना…तो झाड़ू लगाकर सफाई कर दो और छात्राओं के हाथों में झाड़ू पकड़ा दी।

थाना भवन में अफसर से लेकर सिपाही तक सीना ताने व्यवस्था का मुआयना कर रहे थे और छात्राएं उनके बीच झाड़ू लगा रही थीं। इसके बाद गृहमंत्री राम सेवक पैंकरा आए और छात्राओं को साइकिलें बांटीं। यह घटना 20 अगस्त की है।

इसका वीडियो वायरल होने के बाद आज यह मामला सामने आया। जिस समय छात्राएं झाड़ू लगा रही थीं, वहां जिला पुलिस के आला अधिकारियों का पूरा महकमा मौजूद था। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को कई घंटे भूखे-प्यासे मैदान में भी बैठाए रखा।