लायंस क्लब गोंदिया रॉयल संजीवनी के राजेश कनोजिया बने अध्यक्ष

0
61

गोंदिया,13 जुलाई -लायंस क्लब गोंदिया रॉयल संजीवनी २०१७-१८ का शपथविधि समारोह मंगलवार 11 जुलाई को जैन कुशल भवन में विधिवत संपन्न हुआ| इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि पूर्व प्रान्तपाल लायन ललित माहेश्वरी,जो.डी.मलेसिया थे|कार्यक्रम के पदारोहन अधिकारी पूर्व प्रान्तपाल लायन राजेन्द्र मिश्रा,नवसद्स्य दीक्षा अधिकारी उपप्रांतपाल लायन जीवनचंद्र निर्वाह,रिजन चेअरपरसन लायन सूर्यनारायण सिंग,सई अभिमन्यु काळे,झोन चेअरपरसन लायन सुजाता बाहेकार व् संजीवनी क्लब के निवृत्तमान अध्यक्ष लायन दीपक मिश्रा उपस्थित थे।
शपथविधि के अवसर पर बाई गंगाबाई शासकीय रुग्णालय मे पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने के लिए नीम, गुलमोहर, अशोक, जामुन, आम के पोधे लगाये। हॉस्पिटल में उपस्थित सभी लोगोंको शुगर की बीमारी के बारे मे जानकारी देकर उससे बचने के उपाय बताये गए। “स्वयंपर करे नाज, लाये साथ एक मुट्ठी अनाज” इसतरह सभी ने मुट्ठी भर लाये अनाज को इकट्ठा कर उसका भोजन पकाकर गरीब और भूके गरजू लोंगो को खिलाया जायेगा क्लब के किसी भी मेंबर का जब भी जन्मदिन या शादी की वर्षगांठ रहती है क्लब आपस में कुछ पैसे इकट्ठा करके रेलवेस्टेशन और गंगाबाई रुग्णालय मे भूके और गरीबो को भोजन खिलाते है ये उपक्रम विनोद जैन इनके मार्गदर्शन मे यह कार्यक्रम चला। वर्ष 2017-18 के कार्यकारिणी को लायन राजेन्द्र मिश्रा ने शपथ
दिलवाई। अध्यक्ष राजेश कनोजिया, प्रथम उपाध्यक्ष ललित शर्मा, द्वितीय उपाध्यक्ष स्नेहित रोकड़े,सचिव राजेश्वर कनोजिया,कोषाध्यक्ष संतोष कायते,पब्लिक रिलेशन ऑफिसर सविता तुरकर,ट्रेनर प्रेम तीर्थानि,दिनेश कनोजिया ने पदभार संभाला।कार्यक्रम का संचालन सविता तुरकर एवम् नंदनी तुरकर ने किया। नॅशनल अवार्ड से नवाजे गए राजेन्द्र बग्गा को बधाईया दी गई।सभा मे उपस्थित सभी को शुगर के रोकथाम के लिए सन्देश कार्ड और ध्वजवंदना के कार्ड बांटे गए। 10 वी व 12 वी कक्षा के बच्चो का सत्कार किया गया। शपथविधि कार्यक्रम की जिम्मेदारी डॉ सुवर्णा हुबेकर, निकलेश सेवते,चार्टर प्रेसिडेंट रामकिशोर मोदी,सुधा जैन,प्रतिक कदम,ज्ञानी कनोजिया, आत्माराम दसरे,छायाताई दसरे,मनीष पाठक ने संभाली। आभार वीरेंद्र कटरे ने व्यक्त किया। क्लब के नए सदस्यो को जीवनचंद्र निर्वाह ने शपथ दिलवाई। जगन राव,आकाश चौधरी,संजय अग्रवाल,बरखा कनोजिया,प्रेमा शर्मा,प्रीती मिश्रा,अर्चना कायते,रश्मी रोकड़े,मधु अग्रवाल,नेहा अग्रवाल,जलज येळे,अशोक थवानी,विजय सोनी,नितिन फुंडे,संजय मुरकुटे,सचिन मिश्रा,नीलकंठ सिरसाटे,त्र्यम्बक जरोदे इन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये प्रयास किये।